नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन (UPHESC) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखों घोषणा कर दी गई है. यूपीएचईएससी सचिव वंदना त्रिपाठी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा था कि 47 विषयों की परीक्षा 30 अक्टूबर, 6 नवंबर, 14 नवंबर, 28 नवंबर और 12 दिसंबर को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ISRO में अप्रेंटिस के 160 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की लास्ट डेट


आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी 2021 को शुरू की गई थी. इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 अप्रैल 2021 थी. वहीं, उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन (UPHESC) की ओर से इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू की गई है. जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 7 जुलाई निर्धारित की गई है.


Railway Recruitment 2021: स्टेशन मास्टर के पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता चयन प्रक्रिया सहित अन्य डिटेल


भर्ती के लिए इससे पहले परीक्षा 26 मई 2021 को होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था. वहीं,  इसके बाद छात्रों की मांग को देखते हुए आवेदन प्रक्रिया भी फिर से शुरू  कर दी गई थी. जिसके लिए लास्ट डेट 7 जुलाई है.


WATCH LIVE TV