नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission), उत्तर प्रदेश ने एनएचएम लैब टेक्नीशियन (Lab Technician), सीनियर लैब टेक्नीशियन, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत कुल 2900 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ऐसे में जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 7 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन 18 दिसंबर से वेबसाइट पर शुरू हो चुके हैं. सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यूपी एनएचएम विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन जल्द से जल्द कर दें.


योग्यता
लैब टेक्नीशियन पोस्ट पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होने के साथ एमएलटी में डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए. वहीं, सीनियर पदों के लिए ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. 


आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.


चयन प्रक्रिया
योग्य आवेदकों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन मोड में आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 100 अंकों के दो खंडों होंगे और परीक्षा में 2 घंटे (एक शिफ्ट में) का समय मिलेगा. प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. क्वेश्चन पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों मीडियम में होगा.


WATCH LIVE TV