UP Junior High School Teacher Result 2021: रिजल्ट updeled.gov.in पर, डाउनलोड स्टेप्स
इससे पहले यूपी ऐडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक परीक्षा 2021 (JASE-2021) का रिजल्ट 12 नवंबर को जारी किया जाना था. लेकिन किसी कारण के चलते रिजल्ट नहीं जारी गया था. बोर्ड की तरफ से परीक्षा की फाइनल `आंसर की` 10 नवंबर को जारी की गई थी.
नई दिल्ली. JASE 2021 Result, UP Aided Junior High School Teacher Result 2021: प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में 1504 सहायक अध्यापकों एवं 390 प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए 17 अक्टूबर को हुई परीक्षा का रिजल्ट कल यानि कि सोमवार को जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी www.updeled.gov.in पर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का पूरा स्टेप्स पर दिया जाएगा.
इससे पहले यूपी ऐडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक परीक्षा 2021 (JASE-2021) का रिजल्ट 12 नवंबर को जारी किया जाना था. लेकिन किसी कारण के चलते रिजल्ट नहीं जारी गया था. बोर्ड की तरफ से परीक्षा की फाइनल 'आंसर की' 10 नवंबर को जारी की गई थी.
आपको बता दें कि 17 अक्तूबर 2021 को आयोजित परीक्षा में कुल पंजीकृत 3,57,474 अभ्यर्थियों में से 2,87,365 (80.38 फीसदी) उपस्थित थे.
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपके सामने होगा.
- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
WATCH LIVE TV