नई दिल्ली. यूपी पुलिस (UP Police) एसआई परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार किसी भी दिन खत्म हो सकता है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की पुलिस उप निरीक्षक के 9534 के पदों पर भर्ती का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी uppbpb.gov.in पर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से एसआई भर्ती परीक्षा 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा की आंसर-की पहले ही जारी की चुकी है और इस पर आपत्तियां भी लीं जा चुकी हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी.


यूपी एसआई भर्ती के लिखित एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा के नंबर मेरिट में नहीं जुडे़ंगे. पीईटी में अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने के लिए 28 मिनट का समय मिलेगा. 


शारीरिक दक्षता परीक्षा
पुरुष - 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी है.
महिला - 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी है.


कद-काठी संबंधी योग्यता 
ऊंचाई- सामान्य, ओबीसी व एससी कैटेगरी के लिए - कम से कम 168 सेमी, एसटी कैटेगरी के लिए - 160 सेमी है
सीना- सामान्य, ओबीसी व एससी कैटेगरी के लिए - बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी, एसटी कैटेगरी के लिए - बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी (अभ्यर्थी के लिए 5 सेमी का फुलाव जरूरी है)


WATCH LIVE TV