UP SI Exam Pattern 2021: परीक्षा से पहले जान लीजिए पैटर्न, ये टॉपिक्स हैं महत्वपूर्ण
UP SI Exam Pattern 2021: लिखित परीक्षा की बात करें, तो यह 400 नंबर्स होगी. चार सेक्शन- सामान्य हिंदी, बेसिक लॉ/ सामान्य ज्ञान, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रिजनिंग होंगे.
नई दिल्ली: UP SI Exam Pattern 2021: उत्तर प्रदेश में पुलिस की बड़ी भर्ती हो रही है. इसके लिए जल्द ही परीक्षा ( UP SI Exam 2021) होने वाली है. यह परीक्षा तीन चरण में होने वाली है. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा. आइए जानते हैं कि परीक्षा पैटर्न कैसा होने वाला है...
400 नंबर की होगी लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा की बात करें, तो यह 400 नंबर्स होगी. चार सेक्शन- सामान्य हिंदी, बेसिक लॉ/ सामान्य ज्ञान, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रिजनिंग होंगे. हर सेक्शन से 40 सवाल पूछे जाएंगे. एक सवाल के सही जवाब के लिए 2.5 अंक मिलेंगे. गलत करने पर नंबर्स नहीं कटेंगे, क्योंकि निगेटिव मॉर्किंग नहीं है. अभ्यर्थी इस बात का ख्याल रखें कि 2 घंटे का समय ही दिया जाएगा.
कैसे करें तैयारी?
परीक्षा के लिए अभ्यर्थी टॉपिक वाइज पढ़ सकते हैं. जैसे सामान्य हिंदी से पत्र लेखन, समानार्थी शब्द, विलोम, शब्द ज्ञान, शब्दों का प्रयोग, वाक्य सुधार और मुहावरे वाक्यांश जैसे ट
टॉपिक्स पढ़ सकते हैं. सामान्य ज्ञान में राजधानी, यातायात नियम, पुस्तकों का नाम और लेखक, वन्यजीव संरक्षण, पुरस्कार और महिलाओं से संबंधित टॉपिक पढ़ना चाहिए. कानून वाले पार्ट से मानवाधिकार, मौलिक अधिकार, भारतीय संविधान, राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे और सजा का सिद्धांत काफी महत्वपूर्ण हैं. न्यूमेरिकल टेस्ट और रिजनिंग में गणित काफी महत्तपूर्ण है. खासकर अनुपात, साधारण ब्याज, लाभ हानि, प्रतिशत, चक्रवृद्धि ब्याज और छूट. इसके अलावा कोडिंग-डिकोडिंग, संबंध और सादृश्यता परीक्षण, वेन आरेख और तालिका- ग्राफ को भी पढ़ना चाहिए.