UPSC Exam Application: इंजीनियरी सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन की लास्ट डेट 4 अक्टूबर, फौरन करें अप्लाई
UPSC ESE Exam Application Last Date 2023: संघ लोक सेवा आयोग भारत सरकार के विभिन्न विभागों में इंजीनियरी से संबंधित पदों के लिए इंजीनियरी सेवा परीक्षा 2023 आयोजित करने जा रहा है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 327 पदों को भरा जाना है. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर 2022 को है. इच्छुक कैंडिडेट्स फौरन अप्लाई कर दें.
UPSC ESE Exam Application Date 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी है. संघ लोक सेवा आयोग भारत सरकार के विभिन्न विभागों में कई पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इंजीनियरी से संबंधित इन पदों (UPSC Engineering Service) के लिए इंजीनियरी सेवा परीक्षा 2023 (Engineering Services Exam 2023) आयोजित की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 327 पदों को भरा जाना है.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए सिविल इंजीनियरी (Civil Engineering), यांत्रिक इंजीनियरी (Mechanical Engineering), वैद्युत इंजीनियरी (Electrical Engineering), इलेक्ट्रॉनिकी और दूरसंचार इंजीनियरी (Electronics and Telecommunication Engineering) से जुड़े पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 14 सितंबर 2022 से हो गई थी. वहीं, इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर 2022 को है. ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने इसके लिए आवेदन अब तक नहीं किया है, वो फौरन अप्लाई कर दें.
आवेदन शुल्क
इंजीनियरी सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी, दिव्यांग कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों और सभी कैटेगरी की महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
कुल पद
इन भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 327 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.
आवेदन के लिए योग्यता
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली इंजीनियरी सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से परीक्षा से संबंधित ट्रेड में से किसी एक में बीई/बीटेक डिग्री पास होना चाहिए.
आयु सीमा
इंजीनियरी सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 1 जनवरी 2023 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. यानी की अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 1993 से पहले और 1 जनवरी 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए होने वाली परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स यूपीएससी के ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन डिटेल जैसे कि ईमेल आइडी, पासवर्ड या ओटीपी के जरिए लॉगइन करके आवेदन सबमिट करें.
इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा