UPSC ने वाइस प्रिंसिपल समेत इन पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी की तरफ से वाइस प्रिंसिपल समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत आयोग वाइस प्रिंसिपल समेत कई पदों पर भर्तियां करेगा. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवोदन करने की आखिरी तारीख 16 जून 2022 तय की गई है.
आयोग इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 161 पदों को भरेगा. इसमें से करीब 131 पद वाइस प्रिंसिपल के लिए तय किए गए है.
वैकेंसी डिटेल
1. ड्रग इंस्पेक्टर: 3 पद
2. असिस्टेंट कीपर: 1 पद
3. केमिस्ट्री में मास्टर: 1 पद
4. मिनरल ऑफिसर: 20 पद
5. असिस्टेंट शिपिंग मास्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर: 2 पद
6. सीनियर लेक्चरर (टेक्सटाइल प्रोसेसिंग): 2 पद
7. वाइस प्रिंसिपल: 131 पद
8. सीनियर लेक्चरर (कम्यूनिटी मेडिसिन): 1 पद
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2021 के परिणाम जल्द होंगे जारी, यहां कर सकेंगे चेक
वाइस प्रिंसिपल भर्ती
वाइस प्रिंसिपल के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इस बात पर ध्यान दें कि 131 पदों में से 45 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए व 86 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए तय किए गए है. यह भर्ती प्रक्रिया दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा शिक्षा विभाग के लिए की जा रही है. इन 131 पदों में से 56 पद अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए तय किए गए हैं. वहीं 21 पद एससी, 7 पद एसटी, 36 पद ओबीसी और 11 पद ईडब्ल्यूएस और 5 पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं.
वाइस प्रिंसिपल के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी विषय में मास्टर डिग्री व बीएड की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उसके पास पीजीटी टीचर के तौर पर दो साल का अनुभव या फिर टीजीटी टीचर के तौर पर तीन साल का अनुभव होना अनिवार्य है.
इन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 25 रुपए जमा करने होंगे. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
अभ्यर्थी अन्य पदों पर आवेदन के लिए नीचे दिए गए भर्ती नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर जानकारी ले सकते हैं.