UPSRTC Bharti 2022: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका, यूपी परिवहन विभाग जल्द बड़े पैमाने पर करेगा भर्ती
UPSRTC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रहा है. जल्द ही योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. अभ्यर्थी इसके लिए यूपीएसआरटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsrtc.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
UPSRTC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में भर्ती का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग (UPSRTC) बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रहा है, जहां सबसे अधिक पदों पर कंडक्टर की भर्ती की जाएगी. कुछ भर्तियां आयोग के जरिए की जाएंगी. इसे लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी चर्चा हो चुकी है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UP Transport Department) द्वारा जल्द ही यूपीएसआरटीसी भर्ती 2022 के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे.
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी यूपी परिवहन निगम भर्ती 2022 के लिए यूपीएसआरटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsrtc.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आपको बता दें कि परिवहन विभाग में लंबे समय के बाद सिपाहियों की भर्ती होगी. जानकारी के मुताबिक इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं.
यूपीएसआरटीसी यानी परिवहन विभाग में 2022 उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) द्वारा यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपी रोडवेज भर्ती 2022 के तहत अभ्यर्थियों का सेलेक्शन नियमित आधार पर किया जाएगा.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सबसे ज्यादा भर्ती कंडक्टर्स के पदों पर होनी है, जिसमें कुल 17000 कंडक्टर के पद शामिल हैं. जबकि, लिपिक संवर्ग के 4610 पदों, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के 68 पद और प्रधान प्रबंधक के 22 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम भर्ती 2022 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कुल पद, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका जानने के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें. अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे यूपी रोडवेज नौकरी 2022 की हर अपडेट के लिए यूपीएसआरटीसी भर्ती 2022 वेब पेज पर विजिट करते रहें.
योग्यता
कंडक्टर/ड्राइवर के लिए : अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट पास का सर्टिफिकेट/ समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
आयु सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. अभ्यर्थियों को यूपीएसआरटीसी के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
इस यूपी परिवहन निगम भर्ती 2022 के तहत कंडक्टर और ड्राइवर पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.