UPSSSC Van Daroga Recruitment 2022: यूपीएसएसएससी वन दारोगा भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए केवल दो दिन बाकी है. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अब तक इस भर्ती के लिए अप्लाई नहीं किया है और आवेदन के इच्छुक हैं, वे फौरन अप्लाई कर दें. क्योंकि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत होने जा रही वन दारोगा भर्ती की लास्ट डेट नजदीक है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर फटाफट ऑनलाइन अप्लाई कर दें, नहीं तो हाथ से इतना शानदार मौका निकल जाएगा. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर लें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी डिटेल
यूपी के वन एवं वन्यजीव विभाग में कुल 701 पदों पर फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती होनी है. 
अनरिजर्व कैटेगरी - 288 पद 
एससी - 168 पद 
एसटी - 20 पद
ओबीसी - 163 पद 
ईडब्ल्यूएस कैटेगरी - 70 पद


आवेदन की लास्ट डेट 
फॉरेस्ट इंस्पेक्टर भर्ती 2022 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 13 नवंबर 2022 है. 


जानें कितनी मिलेगी सैलरी
फॉरेस्ट इंस्पेक्टर के लिए चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 5200-20200 रुपये और ग्रेड पे 2800 रुपये का भुगतान किया जाएगा. वहीं, 7वें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स के अनुसार 92200-92300 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. 


एज लिमिट
वन दारोगा भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की आयु न्यूनतम 21 से अधिकतम 40 साल के बीच होनी चाहिए.


एप्लीकेशन फीस
इन पदों के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा, वहीं, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुल्क के रूप में 25 रुपये देना होगा. 


योग्यता 
इन पदों के लिए मैथ्स/बायोलॉजी/फिजिक्स/कैमिस्ट्री/बॉटनी/फॉरेस्ट्री/एग्रीकल्चर/वानकी और पर्यावरण विज्ञान में बैचलर डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं.
साथ ही अभ्यर्थी को प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 2 साल का अनुभव या एनसीसी का बी सर्टिफिकेट होना चाहिए. 
वन दारोगा भर्ती में पीईटी 2021 पास कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं. 


फिजिकल पैरामीटर्स 
लंबाई- 163 सेमी (मेल), फीमेल - 154 सेमी
सीना - 84 सेमी (मेल), फीमेल -  79 सेमी. इसके साथ ही 5 सेमी का फुलाव जरूरी है.


आवेदन प्रक्रिया 
वन दारोगा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर पीईटी 2021 के स्कोर के साथ अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.