UPSSSC Vacancy: खुशखबरी! यूपी में ग्राम पंचायत सचिव के पदों पर निकलेगी बंपर भर्ती, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
UPSSSC Gram Panchayat Sachiv: यूपी में पंचायत सचिव के कुल 8100 पद हैं. इनमें से 3000 पद बहुत समय से खाली चल रहे हैं. राज्य के पंचायतीराज विभाग ने इस संबंध में 1500-1500 पदों पर भर्ती के लिए राज्य अधीनस्थ चयन आयोग को प्रपोजल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
UPSSSC Gram Panchayat Sachiv Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे और यूपीएसएसएससी (UPSSSC) की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. यूपीएसएसएससी जल्द ही ग्राम पंचायत सचिव के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. ऐसे में कैंडिडेट्स को सरकारी नौकरी करने का शानदार अवसर मिलने वाला है. दरअसल, ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव के 3000 रिक्त पदों पर जल्द ही भर्तियां की जाएंगी.
इस भर्ती के संबंध में पंचायतीराज निदेशक अनुज झा ने जानकारी दी है. इसके मुताबिक राज्य के पंचायतीराज विभाग ने इस संबंध में 1500-1500 पदों पर भर्ती के लिए राज्य अधीनस्थ चयन आयोग को प्रपोजल भेज दिया गया है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आयोग इन रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा.
यूपीएसएसएससी ग्राम पंचायत सचिव वैकेंसी डिटेल
पंचायती राज निदेशक अनुज झा ने बताया कि यूपी में पंचायत सचिव के कुल 8100 पद हैं. इनमें से 3000 पद बहुत समय से खाली चल रहे हैं. आपको बता दें कि ग्राम्य विकास अधिकारियों को मिलाकर पंचायत सचिव के तौर पर काम कर अफसरों की संख्या लगभग 17,000 है, जबकि प्रदेश में 58,000 से ज्यादा ग्राम पंचायतें हैं.
इस हिसाब से देखा जाए तो इन 3000 पदों को भरने के बाद भी हर एक पंचायत सचिव पर 4 से 5 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी आएगी. पंचायत सचिव का काम क्लस्टर पर होता है, लिहाजा एक पंचायत सचिव पर कई ग्राम पंचायतों का कार्यभार होता है.
दिव्यांगजन सशक्तिकरण में भी होनी है भर्तियां
वहीं, यूपी में दिव्यांगजन सशक्तिकरण डिपार्टमेंट भी जल्द ही प्रधानाचार्य और शिक्षकों के कई पदों पर भर्ती करने वाला है. आपको बता दें कि ये भर्तियों के जरिए 300 रिक्तियों को भरा जाएगा. दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप के मुताबिक यह भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा की जाएगी.