UPSSSC Answer Key: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से सहायक बोरिंग टेक्नीशियन (Assistant Boaring Technician) भर्ती परीक्षा और सम्मिलित प्रवर अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक (Upper Lower Division Assistant, Supply Inspector) के पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है. आयोग की ओर से सहायक बोरिंग टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई 2022 को किया गया था. वहीं सम्मिलित प्रवर अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक की भर्ती परीक्षा 17 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी. अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलेड कर सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी 24 जुलाई 2022 तक साक्ष्यों के साथ अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोड रोलर ड्राइवर व ड्राफ्टमैन के लिए आज आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी दिन
सामान्य चयन प्रतियोगिता परीक्षा 2018 के अंतर्गत रोड रोलर ड्राइवर व ड्राफ्टमैन (Road Roller Driver & Draftman) के पदों के लिए आयोजित की गई भर्ती परीक्षा की आंसर-की के जरिए अपनी आपत्ति दर्ज करवाने का आज आखिरी दिन है. इन दोनों भर्ती परीक्षा का आयोजन 22 मई 2022 को किया गया था. अगर किसी अभ्यर्थी को आंसर की में दिए गए किसी प्रश्न को लेकर कोई आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ती ऑनलाइन मोड के जरिए 19 जुलाई 2022 तक दर्ज करवा सकता हैं. अभ्यर्थी इस बात पर ध्यान दें कि डाक से जरिए कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.


AIIMS कल्याणी में ग्रुप 'ए' के पदों पर निकली वैकेंसी, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन


अब इस दिन होगी यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा
बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से राजस्व लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है. अब लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई की बजाय 31 जुलाई को किया जाएगा.