WCL Recruitment 2023: अगर आप कोल माइंस में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी अपॉर्चुनिटी है. दरअसल, वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड (Western Coalfield Limited) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक यहां कुल 135 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्तियां की जाएंगी. सबसे अच्छी बात है कि इस वैकेंसी के तहत 10वीं पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती लिए डब्ल्यूसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन करने की लास्ट डेट
इन पदों पर आवेदन करने के लिए 10 फरवरी 2023 तक का समय है. ऐसे में आपके पास केवल 3 दिन बाकी हैं. 


वैकेंसी डिटेल
वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड में कुल 135 पदों को भरा जाएगा, जिनमें माइनिंग सरदार के 107 और सर्वेयर के 28 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है.


जरूरी योग्यता
वेस्टर्न कोलफील्ड भर्ती 2023 के तहत में माइनिंग सरदार पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास 10वीं पास की योग्यता होना चाहिए. साथ ही माइनिंग सरदार का सर्टिफिकेट/माइनिंग एवं सर्वेयिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है
सर्वेयर पद के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं पास होने के साथ सर्वेयर का सर्टिफिकेट/माइनिंग एवं सर्वेयिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.


निर्धारित आयु सीमा
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु  30 निर्धारित की गई है.  


जानें कितनी मिलेगी सैलरी 
सरदार के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को हर महीने 31 हजार 852 रुपये दिए जाएंगे. जबकि, सर्वेयर पदों पर सिलेक्शन पाने वाले कैंडिडेट्स को 34,391 रुपये प्रतिमाह सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे. 


वेस्टर्न कोलफील्ड भर्ती चयन प्रक्रिया 
अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के दौरान लिखित परीक्षा देनी होगी. यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. परीक्षा का समय 90 मिनट निर्धारित रहेगा.


वेस्टर्न कोलफील्ड वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया 
अभ्यर्थियों को सबसे पहले डब्ल्यूसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
यहां मेन पेज पर दिए गए माइनिंग सरदार एवं सर्वेयर भर्ती के लिंक पर जाएं.
जहां पर अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा
इसके बाद मांगी डिटेल्स दर्ज करके आवेदन फॉर्म भरें.
अब जरूरी दस्तावेज अपलोड करके आवेदन सबमिट कर दें.