घर बैठे भी कर सकते हैं Internship Jobs, इन वेबसाइट्स पर मिलेगा मौका
work from home इंटर्नशिप जॉब्स को सर्च करने के लिए आप कुछ वेबसाइट्स की मदद ले सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही प्लेटफॉर्म के बारे में जहां आप internship jobs तलाश सकते हैं.
नई दिल्ली:अगर covid 19 की वजह से घर से बाहर जाकर internship jobs नहीं करना चाहते हैं, तो इन दिनों बहुत सारी कंपनियां घर बैठे ही इस तरह की जॉब्स (jobs) ऑफर कर रही हैं. work from home इंटर्नशिप जॉब्स को सर्च करने के लिए आप कुछ वेबसाइट्स की मदद ले सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही प्लेटफॉर्म के बारे में जहां आप internship jobs तलाश सकते हैं.
इंटर्नशाला (internshala)
Internship jobs के लिहाज से इंटर्नशाला (https://internshala.com) यह काफी पॉपुलर साइट है. अगर आप घर बैठे इंटर्नशिप जॉब करना चाहते हैं, तो इसके होम पेज पर ही आपको work from home का ऑप्शन मिल जाएगा. यहां पर आप कैटेगरी, लोकेशन (location), वर्क फ्रॉम होम, पार्ट टाइम आदि के आधार पर जॉब सर्च (job search) कर सकते हैं. अप्लाई करने के दौरान आपको कितनी स्टाइपेंड (stipend) मिलेगी, उसकी जानकारी भी मिल जाएगी.
हालांकि अप्लाई करने के दौरान आपको ध्यान रखना होगा कि आप पार्टटाइम जॉब्स (part time jobs) के लिए अप्लाई कर रहे हैं या फिर इंटर्नशिप के लिए. यहां पर 10 हजार से अधिक इंटर्नशिप जॉब्स (internship jobs) के लिए फ्री में अप्लाई कर सकते हैं. खासबात यह है कि दिल्ली-एनसीआर के साथ देश के प्रमुख मेट्रो शहरों में इंटर्नशिप की तलाश की जा सकती है.
यहां पर इंटर्नशिप के पॉपुलर कैटेगरी की बात करें, तो पार्ट-टाइम, इंजीनियरिंग, एनजीओ, एमबीए, डिजाइन, साइंस, मीडिया, ह्यूनिमिटीज आदि प्रमुख हैं. इसके अलावा, यहां पर एंड्रॉयड (android), डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing), वेब डेवलपमेंट और इंटरनेट जैसे क्षेत्र में ट्रेनिंग भी ले सकते हैं. अच्छी बात है कि यह साइट आपको इंटरनेशनल इंटर्नशिप में भी मदद करती है. इसके लिए यहां पर आपको रजिस्टर करना होगा.
हेलो इंटर्न (hello intern)
यह वेबसाइट (www.hellointern.com) भी इंटर्नशिप जॉब्स (internship jobs)की तलाश करने वाले कैंडिडेट्स को वर्चुअल इंटर्नशिप (virtual internship) की सुविधा देता है. वर्चुअल इंटर्नशिप की कैटेगरी आपको होम पेज पर ही मिल जाएगी, जहां से सीधे जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं.
यहां पर कीवर्ड, स्किल्स और जॉब टाइटल (job title)के हिसाब से भी सर्च करने की सुविधा है. लोकेशन और कंपनी के आधार पर कहां इंटर्नशिप करना चाहते हैं, उसे अपनी सुविधा के हिसाब से चुन सकते हैं. यहां पर लेटेस्ट इंटर्नशिप (latest internship), फीचर्ड इंटर्नशिप (featured internships)आदि जैसी कैटेगरी भी दी गई हैं.
लेटेस्ट इंटर्नशिप में आपको किस कंपनी में इंटर्नशिप (internship) की वैकेंसीज है, उनकी जानकारी मिल जाएगी. साथ ही, जब आप अप्लाई करेंगे, तो यहां पर इंटर्नशिप से जुड़ी सभी तरह की डिटेल्स भी मिलेगी. इस दौरान आपको कितनी सैलरी (salary)मिलेगी, उसकी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको यहां पर रजिस्टर करना होगा.
LIVE TV