नई दिल्ली: Zee News ने आपके लिए ZEE रोजगार समाचार नाम से नया कार्यक्रम शुरू किया है. कोविड काल में अगर आप नौकरी को लेकर परेशान हैं, तो ZEE रोजगार समाचार आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. आप इस कार्यक्रम को ZEE NEWS की रोजगार मुहिम भी कह सकते हैं. अगर आप भी इस समय किसी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो उससे जुड़ी जानकारियां हम आपके लिए लेकर आए हैं. अगर आप योग्य हैं तो आप इन नौकरियों के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. इस खास लेख में हम बता रहे हैं कि मौजूदा समय में आप किन जगहों पर आवेदन भेज सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंकिंग सेक्टर में रोजगार के बड़े मौके
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने देशभर में सरकारी बैंकों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इण्डियन ओवरसीज बैंक, केनरा बैंक और यूनियन बैंक शामिल हैं. इन बैंकों में क्लर्क पद के लिए कुल 2557 पदों पर नियुक्ति होनी है. अच्छी खबर ये है कि इन रिक्तियों के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाकर अब 6 नवंबर कर दी गई है.


कहां नौकरी : देशभर के सरकारी बैंक 
कौन-कौन बैंक : BoB, BoI, PNB, IOB, केनरा बैंक, यूनियन बैंक
पद : क्लर्क
कुल पद : 2557
उम्र सीमा : 20-28 साल 
अच्छी खबर : ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी
आखिरी तारीख : 6 नवंबर
जानकारी : परीक्षा पास करने पर सरकारी बैंक में नौकरी
स्रोत : https://www.ibps.in


नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में रिक्तियां
नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NHIDCL) ने 69 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगाए हैं. इन 69 पदों में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, GM, डिप्टी GM और मैनेजर के पद शामिल हैं. आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है, नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय की सहयोगी कंपनी है.


विभाग : नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन
कुल पद : 69
कौन-कौन पद : एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, GM, डिप्टी GM, मैनेजर
आखिरी तारीख : 17 नवंबर
वेतन : 15600-67000 रु/महीना और भत्ता
आयु : अधिकतम 61 साल 
जानकारी : सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय की सहयोगी कंपनी
स्रोत : nhidcl.com/current-jobs