नई दिल्ली: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने घोषणा की है कि कर्नाटक में एक ही चरण में 12 मई को वोट डाले जाएंगे और 15 मई को वोटों की गिनती होगी. इसी दिन परिणाम का ऐलान किया जाएगा. चुनाव का ऐलान होने के बीच आइए कर्नाटक विधानसभा में पार्टियों की स्थिति, पिछले चुनाव परिणाम, राज्य में जातीय समीकरण, प्रमुख चेहरे, प्रमुख मुद्दे आदि बातों पर एक नजर डालते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. कर्नाटक में 4.90 करोड़ कुल मतदाता हैं.


2. कर्नाटक में कुल वोटरों में 16 फीसदी आबादी मुस्लिमों की है. इस समाज के लोग करीब 40 सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाते हैं. 


3. कर्नाटक में 19 फीसदी दलित हैं. इन्हें अपने पाले में करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों कोशिश कर रहे हैं.


4. कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटे हैं, जिसमें बहुमत का आंकड़ा 113 है.


ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग से पहले BJP आईटी सेल के प्रमुख ने ट्वीट की कर्नाटक चुनाव की तारीख


5. 2013 विधानसभा चुनाव में हुई वोटिंग कांग्रेस ने 36.6 फीसदी वोटों के साथ 122 सीटों पर जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर रही जनता दल सेक्युलर (JDS) को 28.2 फीसदी वोट मिले थे, जिसमें उनके खाते में 40 सीटे गई थीं. तीसरे नंबर पर रही बीजेपी ने 19.9 फीसदी वोटों के साथ 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अन्य दलों ने 23.3 फीसदी वोटों के साथ 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी.


6. कर्नाटक में इस बार का विधानसभा चुनाव 7 चेहरों पर लड़ा जाएगा. बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री पद के दावेदार बीएस येदियुरप्पा हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी मुख्य चेहरा होंगे. वहीं जेडीएस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और उनके बेटे एचडी कुमार स्वामी मुख्य चेहरा होंगे.


कर्नाटक चुनाव से जुड़े हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें


7. कर्नाटक चुनाव में इस बार सबसे बड़ा मुद्दा लिंगायत समाज होगा. दरअसल, सिद्धारमैया सरकार ने लिंगायत समाज को अलग धर्म का दर्जा दे दिया है. जबकि लिंगायत समाज से आने वाले बीएस येदियुरप्पा बीजेपी के मुख्यमंत्री चेहरा हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि राहुल गांधी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई को जोड़ने की बात करते हैं और यहां सिद्धारमैया हिंदुओं की बीच में ही भेदभाव पैदा करके उन्हें तोड़ना चाहते हैं, ऐसा दोहरा रवैया नहीं चलेगा.


इस बार के विधानसभा चुनाव से जुड़ी जरूरी बातें
1. मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने ऐलान किया कि कर्नाटक विधानसभा के चुनाव 12 मई को कराए जाएंगे और वोटों की गिनती 15 मई को होगी. 


2. कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए पिछली बार की तरह इस बार भी एक ही चरण में चुनाव होंगे.


3. रावत ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इन चुनावों की अधिसूचना 17 अप्रैल को जारी की जाएगी. नामांकन-पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल होगी. 


4. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 27 अप्रैल होगी.


5 सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) वोटर वेरिफायेबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीनों से जुड़ी होंगी.


6. इस बार चुनाव प्रचार में प्रत्याशी प्रचार में 28 लाख रुपए से ज्यादा खर्च नहीं कर पाएंगे


7. चुनाव प्रचार के दौरान रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बैन होंगे. प्रचार में इको फ्रेंडली सामानों का प्रयोग अनिवार्य होगा.