Mika Singh का थ्रोबैक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में मीका ने केआरके पर खुलकर बात की. इन्होंने कहा कि केआरके से कई सितारे परेशान हैं. यहां तक कि कपिल शर्मा तो बस पीटना चाहते थे.
Trending Photos
Kapil Sharma on KRK: केआरके यानी कि कमाल राशिद खान से पूरा बॉलीवुड परेशान है. अक्सर ये सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के किसी ना किसी एक्टर को निशाना बना लेते हैं कभी उनकी फिल्मों को लेकर तो कभी उनके बारे में बयानबाजी करके. इसका शिकार कई फिल्मी सितारे हो चुके हैं. इस कड़ी में कपिल शर्मा और मीका सिंह का भी नाम शामिल है.
मीका सिंह ने किया था खुलासा
सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में केआरके को लेकर बात की थी. इन्होंने कहा था- 'केआरके दुबई में मेरा पड़ोसी है. इन्होंने इसी इंटरव्यू में दावा किया था कि कपिल शर्मा केआरके से इतना परेशान थे दुबई में उनके पड़ोसी है. यहां तक कि वो उनके घर गए और खूब हंगामा किया था. वो उन्हें पीटना चाहते थे. ये बात 2012-13 के आसपास की है.'
घर में लगे ग्लास तोड़े
मीका ने कहा कि 'मैंने कपिल को बहुत समझाया. लेकिन वो चाहते थे कि मैं उस रात उनके घर ले जाऊं और पीटूं. सुबह 4-5 बजे उनके घर पर गए लेकिन वो घर पर नहीं थे. उनका स्टॉफ बाहर आया. उसने कहा कि वो घर पर नहीं है. इसलिए कपिल ने उनके घर पर लगे ग्लास को तोड़ दिया था.'
ये सितारे भी ये परेशान
मीका ने कहा कि हनी सिंह भी केआरके से काफी परेशान था. उन्होंने मुझसे कहा था कि 'पाजी ये ऐसा-ऐसा बोलता है.' इतना ही नहीं केआरके से आयुष्मान खुराना भी तंग आ गए थे.
हनी सिंह ने तो नोच लिए थे बाल
मीका ने कहा कि 'हनी ने मेरे साथ मिलकर प्लानिंग की थी. कि हम लोग केआरके घर जाएंगे और ऐसा दिखाएंगे कि नशे में हैं. अगले दिन केआरके ने बताया कि हम दोनों ने नशे में बुरा व्यवहार किया था. बाल भी खीचें थे.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.