IPS अफसर ने चिट्ठी लिखकर कहा-कर्नाटक में कानून व्यवस्था बदतर, BJP ने मुद्दे को लपका
कर्नाटक में कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक आईपीएस अधिकारी के पत्र ने राजनीतिक छींटाकशी शुरू कर दी है. दरअसल, राज्य आईपीएस एसोसिएशन प्रमुख और एडीजीपी आरपी शर्मा ने हाल ही में मुख्य सचिव रत्ना प्रभा को एक पत्र लिख कर दावा किया है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो रही है.
बेंगलुरू: कर्नाटक में कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक आईपीएस अधिकारी के पत्र ने राजनीतिक छींटाकशी शुरू कर दी है. दरअसल, राज्य आईपीएस एसोसिएशन प्रमुख और एडीजीपी आरपी शर्मा ने हाल ही में मुख्य सचिव रत्ना प्रभा को एक पत्र लिख कर दावा किया है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो रही है. यह पत्र मीडिया को व्यापक रूप से उपलब्ध कराया गया. इसमें उन्होंने लोकायुक्त न्यायमूर्ति विश्वनाथ शेट्टी पर हमला सहित कई घटनाओं का कथित तौर पर जिक्र किया है. शर्मा ने आरोप लगाया कि यह सब सुरक्षा के ताने बाने में कमी का संकेत देता है.
मुख्य सचिव से मिलने का समय मांगते हुए उन्होंने कहा कि वह उन्हें दिखाएंगे कि किस तरह से अधिकारियों का मनोबल तोड़ा जाता है.
वहीं, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने पत्र नहीं पढ़ा है.
हालांकि, सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस विषय को गंभीरता से लिया है और गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी और डीजीपी नीलमणि राजू को अपनी नाखुशी से अवगत कराया है.
इस बीच, विपक्षी बीजेपी नेता जगदीश शेट्टार ने कहा कि आईपीएस अधिकारी का पत्र इस बात की ओर संकेत करता है कि मुख्यमंत्री और राज्य सरकार किस तरह से काम कर रही है. गंभीर अधिकारियों के लिए कोई आदर नहीं है जबकि भ्रष्ट लोगों को बचाया जा रहा.