19 साल की लड़की ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, दोनों के डैडी अलग-अलग, क्या हुआ था उस रात?
heteropaternal superfecundation: जुड़वा बच्चों के जन्म से जुड़ा एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. ब्राजील की 19 साल की लड़की ने जब दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया तो उसे उन बच्चों के पिता के बारे में जानकर विश्वास नहीं हुआ.
heteropaternal superfecundation: जुड़वा बच्चों के जन्म से जुड़ा एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. ब्राजील की 19 साल की लड़की ने जब दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया तो उसे उन बच्चों के पिता के बारे में जानकर विश्वास नहीं हुआ. दरअसल दोनों बच्चों के बायोलॉजिकल पिता अलग थे. जानकारों की मानें तो यह बेहद दुर्लभ है. ऐसा करोड़ों में से एक मां के साथ ही होता है.
ब्राजील के मिनेरिओस की रहने वाली इस लड़की ने पैटरनिटी टेस्ट कराया था. वह जानना चाहता था कि इन बच्चों का पिता कौन है. लड़की ने उस शख्स का डीएनए टेस्ट कराया जिसके बारे में वह सोच रही थी कि उसके बच्चों का पिता वही होगा. टेस्ट कराने के बाद चौंकाने वाला रिजल्ट सामने आया है. दोनों बच्चों में से एक का डीएनए टेस्ट परिणाम नेगेटिव आया.
थोड़ा सोचने के बाद लड़की को याद आया कि उसने एक ही रात दो अलग-अलग पुरुषों से संबंध बनाया था. जिसके बाद उसने दूसरे शख्स का भी पैटेरनिटी टेस्ट कराया. तब पता चला कि दूसरे बच्चा का पिता वह शख्स है जिससे लड़की ने दूसरी बार संबंध बनाया था.
ऐसा हेट्रोपैटरनल सुपरफेकंडेशन के कारण होता है, यह एक बायोलॉजिकल फेनोमेनन है. सबसे पहले इस फेनोमनन के बारे में 1810 में आर्चर ने बताया था. उन्होंने यह भी बताया था कि ऐसा इंसानों में रेयर ही होता है, लेकिन जानवरों जैसे कुत्तों, बिल्लियों और गायों में कॉमन होता है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं