महाशिवरात्रि भगवान शिव के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है. इस दिन भक्त भगवान शिव-पार्वती की कृपा पाने के लिए उपवास रखते हैं, पूजा करते हैं. शिवरात्रि के महापर्व पर जगह-जगह पर मंदिरों को सजाया जाता है. ऐसे में इस दिन घर के पूजा रूम को भी सजाना एक अच्छा विचार होता है. इसके लिए आप यहां बताए गए सजावट टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाइटिंग से करें सजावट

महाशिवरात्रि के दिन आप अपने पूजा स्थान को दीयों से सजा सकते हैं. आप दीवारों पर LED लाइट्स भी लगा सकते हैं. नीले रंग की लाइटिंग से आप पूजा घर में भगवान शंकर के नीलकंठ अवतार के प्रभाव को क्रिएट कर सकते हैं.  


सफेद फूलों से करें सजावट

भगवान शिव को सफेद पुष्प बहु प्रिय होते हैं. ऐसे में आप अपने पूजा स्थान को सफेद से सजा सकते हैं. इसके साथ ही आप बिल्व पत्र, जूही, धतूरा और आक के फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो की भगवान शिव के मन को खूब भाते हैं.


रंगाली से बनाएं खूबसूरत डिजाइन
हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ जैसे शुभ कार्यों में रंगोली का बहुत महत्व बताया गया है. ऐसे में आप पूजा घर में महाशिवरात्रि के थीम वाली रंगोली भी बना सकते हैं. 


वॉल आर्ट यूज करें

यदि आपको क्राफ्टिंग आती है तो आप रंग-बिरंगे पेपर को काटकर दीवारों की सजावट कर सकते हैं. वरना ऑनलाइन वॉल आर्ट या वॉलपेपर मंगवाकर भी दीवारों को डिवाइन लुक दे सकते हैं.  

माला से सजाएं द्वार

मंदिर के चौखट को सजाने के लिए आप फूलों के झालर बनाकर टांग सकते हैं. इससे घर का लुक बहुत ही सुंदर नजर आता है.