नई दिल्ली: शादी का मतलब है, किसी के साथ जिंदगी भर के लिए जुड़ जाना. यह सिर्फ दो लोगों का नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन होती है. हालांकि, सही पार्टनर चुनना इतना भी आसान नहीं है. शादी से पहले अपने पार्टनर की कई बातों पर गौर किया जाता है, जिससे कि आगे जाकर पछताना न पड़े. शादी से पहले अपने पार्टनर से कुछ सवाल जरूर पूछे जाने चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाइनेंशियल टॉपिक पर करें बात
सेविंग को लेकर सभी सजग होते हैं. इसलिए आप शादी से पहले ही इस महत्वपूर्ण टॉपिक पर बात कर लें कि घर का खर्च कैसे बंटेगा? दोनों लोगों की इनकम (Income) कितनी है और उसको किस तरह से बांटा जाएगा. इसके अलावा भविष्य में आपका कितनी सेविंग करने का लक्ष्य है. बता दें कि शादीशुदा जिंदगी में आर्थिक स्थिति (Economic Condition) का अच्छा होना बेहद जरूरी है. आर्थिक स्थिति ही रिश्ते बनाती और बिगाड़ती है. इसलिए पैसे का लेन-देन और उसके खर्च पर बात जरूर कर लें.


यह भी पढ़ें- शादी से पहले इन तरीकों से करें यादगार Bachelor's Party, काम आएंगे ये बेहतरीन आइडिया


शादी के बाद कहां रहना है
शादी से पहले पार्टनर (Partner) से खुलकर पूछ लें कि वह बाद में कहां रहना चाहता है. आप पता करें कि क्या आपको शादी के बाद रहने के लिए एक फ्लैट खरीदने की आवश्यकता है? पता करें कि क्या आप शादी के बाद अपने या पार्टनर के माता-पिता के साथ रह सकते हैं? साथ ही अलग रहने पर आप दोनों अपने माता-पिता से कितनी बार मिल पाएंगे?


फैमिली प्लानिंग
शादी से पहले अपने होने वाले लाइफ पार्टनर से फैमिली प्लानिंग (Family Planning) के बारे में जरूर बात कर लें. उनसे डिस्कस कर लें शादी के बाद बच्चों को लेकर लेकर उनकी क्या प्लानिंग है. दरअसल, परिवार और बच्चों का पालन-पोषण करना कोई आसान काम नहीं होता है. इस जिम्मेदारी से आप चाहकर भी बाहर नहीं निकल सकते हैं. इसलिए इस विषय पर पहले ही चर्चा कर लें.


यह भी पढ़ें- इन बातों को ध्यान में रखकर चुनें सही लाइफ पार्टनर, भविष्य में नहीं होगी परेशानी


भविष्य के लक्ष्य
आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपके साथी के अगले 5 से 10 साल के जीवन का लक्ष्य क्या है? वह अपने करियर में क्या मुकाम हासिल करना चाहता है और उसने क्या-क्या सोचकर रखा है. इससे आप दोनों अपने भविष्य की बेहतर प्लानिंग कर सकते हैं.


कहीं दबाव में तो नहीं हो रही है शादी
अपने पार्टनर से यह सवाल जरूर पूछ लें कि क्या वे यह शादी अपनी मर्जी से कर रहे हैं या फिर उनको परिवार के दबाव में शादी के बंधन में बंधने का फैसला लेना पड़ा रहा है. चूंकि कई बार देखा गया है कि लड़के या लड़कियां घर के दबाव में शादी कर लेते हैं और फिर आपस में विचार न मिल पाने की वजह से दोनों की लाइफ बर्बाद हो जाती है.


VIDEO



लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें