Diwali 2024: दिवाली का त्यौहार अपने साथ ढेर सारी रोशनी, खुशियों और पॉजिटिविटी लाता है. लेकिन कई बार लोग इसे सेलिब्रेट करने में जोश के चलते कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो न सिर्फ उनके अपनों, बल्कि दूसरों के लिए भी परेशानी का कारण बन जाती हैं. इस दिवाली को इन 5 गलतियों से बचें ताकि पर्व का आनंद बिना किसी दिक्कत के लिया जा सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिवाली में क्या न करें?


1. हद से ज्यादा पटाखे फोड़ना
दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए पटाखे का इस्तेमाल बेहद आम है, लेकिन हद से ज्यादा क्रैकर्स जलाने से पर्यावरण और सेहत को नुकसान पहुंचता है, इसलिए सीमित मात्रा में पटाखे फोड़ें. आजकल मार्केट में ईको-फ्रेंडली पटाखों की भरमार है, जिसमें धुआं और शोर कम होता है.


2. सेफ्टी का ख्याल न रखना
अगर आप पटाखे फोड़ने और दीया जलाने के वक्त सेफ्टी का ख्याल नहीं रखेंगे तो बड़ा हादसा हो सकता है, आपने अक्सर सुना होगा कि रोशनी के इस त्यौहार में कई बर्न केसेज आते हैं. इसलिए खुली जगह में पटाखे फोड़े और दीया ऐसी जगह जलाएं जहां आग लगने का खतरा न हो. घर या आंगन में हमेशा एक बाल्टी पानी साथ रखें, या फिर फायर एक्सटिंग्विशर भी पहले ही खरीद लें.


3. गिफ्ट में हद से ज्यादा खर्च करना
दिवाली पर गिफ्ट देना एक परंपरा है, लेकिन ध्यान रखें कि आप गिफ्ट ऐसा चुनें जो दूसरों के काम आए और उन्हें सच में पसंद आए. बिना सोचे-समझे गिफ्ट देने से खर्च बढ़ता है और दूसरे के काम भी नहीं आता. इसलिए तोहफा खरीदते वक्त अपनी जेब पर ज्यादा बोझ न डालें और दूसरे की पसंद का भी ख्याल रखें.


4. शराब पीना
कुछ लोग दिवाली के दिन शराब पीते हैं, सबसे अच्छा तो ये है कि इस सामाजिक बुराई को हमेशा के लिए छोड़ दें. और दिवाली के मौके पर अपने परिवार को वक्त दें न कि इसे शराब पीने में बर्बाद करें.


5. जुआ खेलना
दिवाली के मौके पर कुछ लोग जुआ खेलते हैं, जिसमें वो हजारों और लाखों रुपये हार जाते हैं. ऐसे में वो कर्ज या आर्थिक दबाव में डूब जाते हैं. रोशनी के इस पर्व के दौरान इस बुराई से हर हाल में दूर रहें.