नई दिल्ली : जहां एक रिश्ते को बनाए रखने के लिए एक भावनात्मक संबंध जरूरी होता है, वहीं शारीरिक निकटता भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. कई शोधों से पता चलता है कि कपल्स के बीच अनकही यौन समस्याओं के कारण रिश्ते बिगड़ने लगते हैं. हर कोई चाहता है कि उसका यौन जीवन रोमांचक और आनंददायक हो लेकिन कई बार कुछ यौन रोग ऐसे होते हैं जो यौन जीवन में खलल डाल सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी बीमारियों के बारे में बताएंगे जो आपकी संबंधों पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं.


यौन समस्याएं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ ऐसी यौन समस्याएं हैं जो पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी होती हैं जैसे यौन इच्छा की कमी, संभोग के दौरान या संभोग के बाद दर्द महसूस होना, यौन उत्तेजना में कमी, यौन संबंधों के दौरान ध्यान भटकना इत्यादि. ये यौन समस्याएं उत्तेजना को कम कर सकती हैं, नतीजतन आपका यौन जीवन संकट में आने की संभावना रहती है.


हालांकि पहले माना जाता था कि महिलाओं को इस तरह की यौन समस्याएं कम ही होती हैं लेकिन अब रिसर्च में ये खुलासा हो चुका है कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं के यौन जीवन को भी यौन समस्याएं बहुत प्रभावित करती हैं.


क्या कहते हैं शोध


शोधों के मुताबिक, लगभग 43% महिलाओं को यौन रोग का सामना करना पड़ता है जबकि 31% पुरुषों को यौन समस्याएं होती हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर यौन रोग का क्या कारण है? आमतौर पर इस तरह की समस्याएं तब पैदा होती हैं जब हार्मोंस असंतुलित हो जाते हैं. गर्भावस्था और मीनोपोज़ भी इसका एक कारण है. कई बार महिलाओं को यौन रोग मनोवैज्ञानिक या शारीरिक समस्याओं के कारण भी हो सकते हैं.


शारीरिक कारणों में कैंसर, डायबिटीज, किडनी फेल्योर, यूरिनरी ट्रैक्टव इंफेक्शन या दिल से संबंधित कोई भी बीमारी यौन रोगों के होने का कारण बन सकती है. बता दें, यौन इच्छाएं आपके संभोग का अनुभव करने की क्षमता को कम कर सकती हैं.


ये भी पढ़ें :- दलदल में मक्खन डाल देने से वो नहीं होता खराब, क्या जानते हैं ये टेक्नीक


डॉक्टर को कब दिखाएं


यदि आप समय पर यौन रोगों का इलाज करवा लेते हैं तो आप खुशहाल यौन जीवन बिता सकते हैं. जब आप और आपका साथी यौन समस्याओं को झगड़ने लगे तो यह एक संकेत है कि आपको तुरंत डॉक्टर से जांच करानी चाहिए. बेशक, आपको अपनी निजी समस्याओं के बारे में बात करने में शर्मिंदगी महसूस हो सकती है लेकिन इसमें शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है. आपको डॉक्टर से खुलकर अपनी समस्या के बारे में बताना चाहिए.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)