Benefits Of Eating Cauliflower In Winter: सर्दियों में आपको बहुत सारी नई सब्जियां मार्केट में बिकती हुई दिखाई देती हैं. फूल गोभी भी ऐसी ही एक सब्जी है, जिसे सर्दियों में हर घर में खूब चाव से खाया जाता है. इसमें विटामिन-बी, सी, के, फॉस्फोरस, मैगनीज, प्रोटीन और पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. आप अपनी पसंद के अनुसार सब्जी, अचार, परांठा या पकौड़ी बनाकर इसे खा सकते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि ठंड के दिनों में अगर फूल गोभी का सेवन करते हैं तो आप मोटापे समेत कई बड़ी बीमारियों से बच सकते हैं. आज हम गोभी के सेवन के 5 बड़े फायदों से आपको अवगत कराते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फूल गोभी खाने के फायदे (Phool Gobhi Khane Ke Fayde)


हड्डियां होती हैं मजबूत 


अगर आप हड्डियों की कमजोरी और दर्द से परेशान रहते हैं तो आज से ही फूल गोभी (Phool Gobhi) को अपनी डाइट में शामिल कर लें. इसमें विटामिन-सी और के भरपूर मात्रा में मिलता है. जिससे इसके सेवन से शरीर की हड्डियों को मजबूती मिलती है. आप गोभी को कई तरीकों से खा सकते हैं. 


फिट रहता है हार्ट 


गोभी (Phool Gobhi) में पोटैशियम नाम का तत्व पाया जाता है, जो शरीर में ब्लड वेसल्स को ब्लॉक होने से रोकता है. इससे हार्ट अटैक का खतरा काफी हद तक टल जाता है और आप अच्छी सेहतमंद जिंदगी जी पाते हैं. गोभी खाने से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल पर भी कंट्रोल रहता है.


पाचन- तंत्र में होता है फायदा


जो लोग पेट की गड़बड़ी से जूझ रहे हैं, उन्हें गोभी (Cauliflower) खाने से फायदा मिल सकता है. इसमें फाइबर बड़ी मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर के डाइजेशन सिस्टम को दुरुस्त रखता है. गोभी में ग्लूकोराफिन नाम का तत्व भी पाया जाता है, जिससे हमारी आंतों और पेट की रक्षा होती है.


वेट लॉस में मिलती है मदद


बढ़ते वजन की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए भी फूल गोभी (Cauliflower) का सेवन अच्छा रहता है. इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है, जिससे इसके सेवन के बावजूद आपका वजन नहीं बढ़ता. ऐसा में आप वेट बढ़ने की चिंता किए बगैर इसे मजे से खा सकते हैं.


प्रेग्रनेंसी में शिशु का विकास


फूल गोभी (Cauliflower) में फोलेट नाम का तत्व पाया जाता है, जो प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इस तत्व की वजह से गर्भ में पल रहे शिशु की कोशिकाएं तेजी से बढ़ती हैं और समय के अनुसार अपना सही आकार ले पाती हैं. गोभी में मौजूद विटामिन-बी शिशु को किसी भी तरह की बीमारी से बचाने का काम करता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर