दाग धब्बे से लेकर डेड स्किन सेल्स तक को हटाता है है बेसन, चेहरे पर जरूर करें अप्लाई
Besan Ke Fayde: बेसन का इस्तेमाल अगर स्किन पर लगाने के लिए किया जाए तो ये काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, हालांकि आपके इस्तेमाल करने का सही तरीका पता होना चाहिए.
Besan Benefits For Skin: क्या आपने कभी सोचा है कि जिस चाह से आप बेसन के पकौड़े, चिल्ला और ढोकला जैसे स्वादिष्ट खाना खाते हैं, वो आपके चेहरे को निखारने का काम भी कर सकता है. बेसन जिस तरीके से हमारे खाने का मजा दोगुना कर देता है. उसी तरह स्किन पर भी इसका ऐसा ही इफेक्ट आ सकता है. बेसन में विटामिन, प्रोटीन और अनसैचुरेटेड फैटी एसिड पाए जाते हैं, जो हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता हैं. इसे स्किन केयर रूटीन में शामिल करना न भूलें.
बेसन के फायदे
1. दाग-धब्बों को करे हल्का
बेसन और हल्दी को बराबर मात्रा में लें, इसमें नींबू की कुछ बूंदें और एक चम्मच शहद मिलाकर इसका पेस्ट बना लें. फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके सूखने के बाद अपने फेस को गुनगुने पानी से धो लें.
2. टैनिंग कम करना और त्वचा को चमकदार बनाना
4 चम्मच बेसन लें और उसमें चुटकी भर हल्दी, 1-2 चम्मच दही और नींबू की कुछ बूंदें मिलाएं. आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा नमक भी मिक्स कर सकते हैं, ताकि स्किन को एक्सफोलिएट किया जा सके. इन सबका मिक्सचर तैयार करने के बाद इसे अपने चेहरे और टैनिंग एरिया पर लगाएं. फिर गुनगुने पानी से साफ कर लें.
3. डेड स्किन सेल्स को हटाता है
इसके लिए 3 चम्मच बेसन के साथ पिसा हुआ चावल का आटा, 2 चम्मच मक्के का आटा और दूध को एक बाउल में अच्छे से मिक्स कर लें. सभी को मिलाने के बाद इस पेस्ट को अपने फेस पर लगाएं और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. 5 से 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें फिर साफ पानी से फेस वॉश कर लें. चमकदार चेहरे के लिए इस प्रोसेस को हफ्ते में 2 बार रिपीट करें.
4. ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद
बेसन ऑयली स्किन के लिए एक बेहतरीन नुस्खा साबित हो सकता है. ये आपके चेहरे से तेल को निकालता है. ये ड्राई त्वचा को नमी देने में भी मदद कर सकता है. आप बस 2 बड़े चम्मच बेसन लें, उसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें डालें और अच्छे से मिलाएं. इसे अपने चेहरे और गर्दन पर 15-20 मिनट तक लगाएं और ठंडे पानी से धो लें. अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो गुलाब जल की जगह दूध या दही भी ले सकती हैं.
(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)