King Charles III To Have Treatment for Enlarged Prostate: बकिंघम पैलेस ने बुधवार (17 जनवरी) को बताया कि ब्रिटिश राष्ट्रपति किंग चार्ल्स III अगले हफ्ते बढ़े हुए प्रोस्टेट के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होंगे. बयान में कहा गया, 'किंग ने इनलार्ज्ड प्रोस्टेट के इलाज को लेकर बात की है. महामहिम की स्थिति अच्छी है और वो अगले हफ्ते एक करेक्टिव प्रोसीजर के लिए हॉस्पिटल में एडमिट होंगे' पैलेस ने आगे बताया कि जिन कार्यों में किंग शामिल थे, उन्हें थोड़े समय के लिए स्थगित कर दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या ये प्रोस्टेट कैंसर से जुड़ा मामला है?
चार्ल्स 8 सितंबर, 2022 को अपनी मां, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के निधन के बाद राजा बने. वो ब्रिटिश इतिहास में सबसे पुराने सम्राट हैं, जो सबसे लंबे समय तक उत्तराधिकारी के रूप में सेवा कर चुके हैं.  ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस ने कहा कि प्रोस्टेट का बढ़ना कैंसर से जुड़ा हुआ नहीं है और 'आमतौर पर स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा नहीं है' ये 50 साल से अधिक उम्र के पुरुषों में आम है.



इनलार्ज्ड प्रोस्टेट को समझें
इस स्थिति वाले पुरुषों को पेशाब करने में दिक्कत होती है. यूरिनेशन कमजोर हो सकता है या रुक-रुक कर हो सकता है. ये कुछ मामलों में संक्रमण, मूत्राशय की पथरी और कम गुर्दे के कार्य का कारण भी बन सकता है. नेशनल हेल्थ सर्विस वेबसाइट ने एक रिपोर्ट में कहा कि कारण अज्ञात है, 'लेकिन ये माना जाता है कि यह एक आदमी के बूढ़े होने के साथ हार्मोनल परिवर्तनों से जुड़ा है' प्रोस्टेट पेलविस में मौजूद एक छोटा सा ग्लैंड होता है, जो पेनिस और ब्लाडर के बीच पाया जाता है.



बढ़े हुए प्रोस्टेट के लक्षण क्या हैं?
इनलार्ज्ड प्रोस्टेट का सबसे आम लक्षण आप कैसे पेशाब करते हैं, उसमें बदलाव आना है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब प्रोस्टेट बढ़ जाता है, तो ये ब्लाडर और यूरेथरा पर दबाव डालता है.  अगर आप ऐसे लक्षण देखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.


- पेशाब करते समय कमजोर धारा
-ये एहसास होना कि आपका ब्लाडर ठीक से खाली नहीं हुआ है
-पेशाब करना शुरू करने में कठिनाई
-यूरिनेशन खत्म करने के बाद पेशाब की बूंदें टपकना
-अधिक बार पेशाब करने की जरूरत महसूस करना, खासकर रात में
-पेशाब करने की अचानक इच्छा - कभी-कभी शौचालय जाने से पहले ही रिसाव हो सकता है.


जाहिर सी बात है कि इनलार्ज प्रोस्टेट (Enlarged Prostate) के कंडीशन में किसी भी इंसान के लिए नॉर्मल लाइफ जीना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में जल्द से जल्द जांच कराकर इसका इलाज शुरू करवा देना चाहिए, वरना आगे चलकर स्थिति गंभीर हो सकती है.