Most Expensive Chicken: 4 लाख रुपये किलो मिलता है यह चिकन, जानें दुनिया के चार महंगे चिकन के बारे में
Most Expensive Chicken: भारत में चिकन का रेट ज्यादा है नहीं लेकिन दुनिया के कई देशों में ऐसे चिकन पाए जाते हैं जिसकी कीमत हजारों डॉलर होता है. तो आज हम आपको ऐसे चिकन के बारे में बता रहे हैं.
Most Expensive Chicken: चिकन खाना चाहिए या नहीं, इस बारे में लोगों की अलग-अलग राय होती है. लेकिन चिकन कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें प्रोटीन, मैग्नीशियम, आयरन जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं. यूं तो भारत में चिकन का रेट ज्यादा है नहीं लेकिन दुनिया के कई देशों में ऐसे चिकन पाए जाते हैं जिसकी कीमत हजारों डॉलर होता है. तो आज हम आपको ऐसे चिकन के बारे में बता रहे हैं.
आयम सेमानी
ये चिकन इंडोनेशिया में मिलता है. इसकी कीमत 2,500 अमेरिकी डॉलर से लेकर 5,000 अमेरिकी डॉलर है. इसके पंख और मांस दोनों काले होते हैं. आयम सेमानी की गिनती दुनिया की सबसे दुर्लभ और सबसे महंगी मुर्गी किस्म की नस्लों में होती है. इस चिकन की बाजार में खूब मांग है.
ब्लैक सफोक
ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले इस चिकन की कीमत 800 अमेरिकी डॉलर से लेकर 1,200 अमेरिकी डॉलर के करीब है. ब्लैक सफोक चिकन की गिनती ऑस्ट्रेलिया की एक दुर्लभ नस्लों में होती है. देखने में यह चिकन काफी खूबसूरत होता है. इसके मांस और अंडे काफी महंगे होते हैं.
ब्रेसे चिकन
फ्रांस में मिलने वाली इस चिकन की कीमत 200 अमेरिकी डॉलर से लेकर 500 अमेरिकी डॉलर के करीब है. इस चिकन का मांस पकाने के बाद बहुत ही स्वादिष्ट हो जाता है और इसके नीले पैर देखने वालों को लुभाता है. इस चिकन को पालना बहुत ही कठिन काम है. अगर इसके पालने में थोड़ी भी दिक्कत हुई तो इससे मनचाहा मुनाफा नहीं मिल पाता है. क्योंकि इस चिकन की मृत्यु दर बहुत अधिक है.
कुकुलजा चिकन
सर्बिया प्रांत में पाया जाने वाला यह चिकन भी काफी महंगा है. इसकी कीमत करीब 1,000 - 1,500 अमेरिकी डॉलर के बीच होता है. यह काफी दुर्लभ और महंगी नस्ल की चिकन है. आकर्षक रंग और उच्च गुणवत्ता वाले मांस के कारण चिकन पालकों को यह खूब भाता है.