Diabetes Control: देश के अंदर डायबिटीज की समस्या दिन पर दिन गंभीर होती जा रही है. डायबिटीज के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके भी डायबिटीज एक बार हो गई, उसे हमेशा के लिए दिक्कत हो जाती है. इस समस्या को खत्म तो नहीं किया जा सकता है, लेकिन कंट्रोल में जरूर रखा जा सकता है. इस बीमारी में इंसुलिन नामक हार्मोन का उत्पादन कम या बंद हो जाता है, जो कि ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने के लिए जरूरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सरसाइज से कर सकते हैं कंट्रोल
डायबिटीज के मरीज अक्सर दवा के भरोसे हो जाते हैं, लेकिन वह अपनी हेल्दी डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज करके भी इसे कंट्रोल कर सकते हैं. डायबिटीज के मरीजों को अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए. चिकित्सक हमेशा डायबिटीज के मरीजों को ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड खाने को कहते हैं.


इन चीजों से डायबिटीज रहती है कंट्रोल
ओट्स का सेवन करने वालों के डायबिटीज हमेशा कंट्रोल में रहती है. इसलिए डायबिटीज मरीजों को हमेशा नाश्ते में ओट्स लेना चाहिए. डायबिटीज मरीजों को दूध भी बहुत फायदा करता है. सबसे बड़ी बात दूध में कैल्शियम ज्यादा पाया जाता है जो आपकी हड्डियों को मजबूत करता है. नास्ते में आप छोले भी खा सकते हैं, क्योंकि छोले में प्रोटीन और फाइबर दोनों पाए जाते हैं. इसके अलावा कैल्शियम, पोटेशियम, विटामिन B9 भी पाया जाता है. सलाद में आप गाजर का सेवन कर सकते हैं. राजमा भी आपकी डायबिटीज को कंट्रोल करने में बहुत मदद करता है. इसमें प्रोटीन और फाइबर दोनों पाया जाता है. राजमा कम फैट वाला होता है. इसके अलावा डायबिटीज के मरीजों को हरी सब्जियां, दाल, शकरगंद, फल का सेवन करना चाहिए.


दवाइयों से करें परहेज
डायबिटीज के मरीजों को दवाइयों के भरोसे नहीं रहना चाहिए, उन्हें दवाइयों से परहेज करना चाहिए और अपनी दिनचर्या में सुधार लाना चाहिए. यदि अपनी दिनचर्या और खानपान में बदलाव करते हैं तो हमें कभी भी दवा की जरूरत नहीं पड़ेगी. यदि हम रेगुलर दवा लेते हैं तो फिर हम उस चीज के आदी हो जाते हैं और फिर कोई अन्य चीज फायदा नहीं करती है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|