Kohni Aur Ghutno Ka Kalapan Kaise Dur Kare: हम में से ज्यादातर लोग अपनी स्किन का ख्याल रखना पसंद करते हैं, शरीर के हर हिस्से को गोरा बनाना कई लोगों की प्राथमिकता होती है. कई बार मनचाहे नतीजे आ जाते हैं, लेकिन अक्सर कोहनी और घुटनों में कालापन रह जाता है. शोसल मीडिया के दौर में स्लीवलेस, हाफ स्लीव, या शॉर्ट्स पहने का चलन काफी ज्यादा है, लेकिन अगर आपके एल्बो और नी के आसपास डार्कनेस है, तो आप ऐसा करने से हिचकिचाने लगेंगे. आइए जानते हैं कि शरीर के इस हिस्से का मैल कैसे आसानी से निकाला जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहनी और घुटने में जम गई मैल
अक्सर पसीने या कम सफाई की वजह से कोहनी और घुटने में मैल जमने लगता, जिससे धीरे-धीरे ये हिस्सा काला हो जाता है. ज्यादातर स्किन केयर एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसा मेलेनिन के कारण होता है. इससे पिगमेंटेशन बढ़ता है और त्वचा के कई हिस्से काले पड़ जाते है.  एल्बो और नी पर होने वाले कालेपन की वजह से कई लोगों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है.


कोहनी और घुटनों में डार्केनेस आना नॉर्मल है, इससे स्किन को कुछ खास नुकसान तो नहीं होता, लेकिन ये देखने में अच्छा नहीं लगता, खासकर महिलाएं इससे हर हाल में छुटकारा पाना चाहती है. वैसे तो ये किसी को भी हो सकता, लेकिन ये डार्क स्किन वाले लोगों को थोड़ा ज्यादा परेशान करता है, क्योंकि उनकी त्वचा में मेलेनिन की मात्रा अधिक होती है.


डार्कनेस कैसे करें दूर?
इसके लिए आप त्वचा को नियमित तौर से मॉइस्चराइज करें डार्क स्किन में ग्लो लाने के लिए पिगमेंट लाइटनिंग क्रीम लगाए. आप चाहें तो टीसीए या सैलिसिलिक एसिड पील का सहारा ले सकते है. इसके अलवा बेकिंग सोडा और नींबू का पेस्ट बना लें और इसे डार्क स्किन पर लगाकर थोड़ी देर रखें, अब आखिर में इसे धो ले. रेगुलर ऐसा करने पर कोहनी और घुटनों का कालापन दूर हो जाएगा.


इन बातों का रखें ख्याल
अगर आप घुटनों के बल ज्यादा बैठते हैं, या जमीन पर कोहनी रखकर रेगुलर एक्सरसाइज करते हैं, तो इसके कालापन बढ़ने की आशंका रहती है. इसलिए अगर आप शरीर के इन हिस्सों को फर्श पर रखते हैं, तो ये सुनिश्चित कर लें कि वो जगह साफ है या नहीं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं