सर्दियों में Dry Hair से हैं परेशान? केले और शहद से घर में बनाएं हेयर मास्क
सर्दियों में रुखे बालों (Dry Hair) से बचने के लिए अब महंगे प्रोड्स्ट पर पैसे खर्च करने या सैलौन जाने की जरूरत नहीं है. घर में मौजूद केले(Banana), शहद(Honey) और नारियल तेल(coconut oil) की मदद से बनाएं हेयर मास्क(Hair Mask).
नई दिल्ली: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. इस समय सबसे ज्यादा रुखे बाल'(Dry Hair) परेशान करते हैं. सर्दियों में सूखी त्वचा के साथ-साथ बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. न सिर्फ खराब दिखते हैं बल्कि उनके टूटने (Hair Fall) का भी डर रहता है. अगर आप भी सर्दियों में बालों को मुलायम रखने के लिए महंगे- महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च नहीं करना चाहते तो घर में मौजूद चीजों से ही हेयर मास्क (Hair Mask ) तैयार कर सकते हैं और ड्राय हेयर से निजात पा सकते हैं.
ऐवाकाडो (Avacado) के साथ अंडा (Egg yolk) लगाएं
ऐवाकडो (Avacado) और अंडे(Egg) का मास्क बनाने के लिए एक ऐवाकाडो का पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट में अंडे का पीला हिस्सा अच्छे से मिक्स कर लें. तैयार पेस्ट को गीले बालों पर लगाएं. मास्क (Hair Mask) लगाने के बाद 5 मिनट तक बालों की जड़ों में मसाज करें. इसके बाद बालों को धो लें. इससे आपके बालों को पोषण मिलेगा और सर्दियों में भी स्मूथ रहेंगे.
नारियल तेल (Coconut Oil) में बादाम तेल (Almond Oil) मिलाकर लगाएं
नारियल तेल (Coconut Oil) में बालों की ग्रोथ (Hair Growth) लिए सभी जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं. वहीं बादाम का तेल बालों में कमजोर पड़ चुकी नेचुरल प्रोटेक्टिव लेयर को वापस ठीक करने का काम करता है. दोनोंं को साथ में मिलाकर अच्छे से बालों की मसाज करें. करीब 30 मिनट बाद शैम्पू कर लें.
ये भी पढ़ें: बालों के लिए वरदान है आंवला, इन घरेलू नुस्खों से पाएं घने मुलायम और काले बाल
केला (Banana), दही और शहद से बनाएं मास्क
सर्दियों में बालों को ड्राय होने से बचाने के लिए केले(Banana), शहद (Honey) और दही (Yoghurt) का मास्क आपके काम आ सकता है. इस मास्क को बनाने के लिए केले को मैश कर लें. फिर इसमें दही और शहद के साथ घर में मौजूद कोई भी तेल मिला लें. इसके बाद इस मास्क को बालों में अच्छी तरह लगाकर एक मोटी कंघी से बाल काढ़ लें. करीब 15 से 20 मिनट के बाद बालों को शैम्पू से धो लें.
LIVE TV