Home Cleaning Tips: घर की सफाई करने के लिए अपनाएं ये शानदार Tricks, नहीं करनी पड़ेगी मेहनत
घर को साफ करना कोई आसान काम नहीं. घर की सफाई (Easy Ways To Clean House) करने में बहुत मेहनत लगती है. तो आइए अब आपकी मेहनत को कम करते हैं. आपकी मदद के लिए यहां बता रहे हैं कुछ आसान Hacks जिससे आपका घर तो साफ होगा ही आपको मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी.
नई दिल्ली: घर की सफाई एक बेहद जरूरी काम होता है. इसके कई फायदे हैं. जब आपका घर साफ रहता है तब आपके घर में पॉजिटिव वाइब्स (Positive Vibes) आती है. वहीं शास्त्रों के अनुसार साफ घर में लक्ष्मी का वास भी होता है. और सबसे खास बात कि सफाई के दौरान घर का कोना- कोना आपको याद दिलाता है कि आपने कौन सा सामान कहां रखा है. लेकिन घर की सफाई में खिड़की, दरवाजे, पंखे और किचन जैसी सभी जगहें शामिल होती हैं. इनकी सफाई करते करते इंसान की हालत खराब हो जाती है. तो आइए जानते हैं घर साफ (Easy Ways To Clean House) करने के कुछ आसान Hacks.
घर की सफाई है बेहद जरूरी
घर को साफ करना कोई आसान काम नहीं. घर की सफाई करने में बहुत मेहनत लगती है. तो आइए अब आपकी मेहनत को कम करते हैं. आपकी मदद के लिए यहां बता रहे हैं कुछ आसान Hacks जिसकी मदद से आपका घर साफ तो होगा ही आपको मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- Strong Relationship Tips: रिश्तों से है ग्रहों का गहरा नाता, इन उपायों को अपनाएं और संबंधों को रखें मधुर
फटाफट अपनाएं ये हैक्स
1. बाथरूम और किचन का ड्रेन बहुत ज्यादा काम करता है. ऐसे में आप इसे साफ करने के लिए गार्बेज डिस्पोजल को अच्छे से साफ और करने के लिए आप नींबू को काटकर उसके ड्रेन में डाल सकते हैं. ऐसे पानी में बदबू नहीं आएगी.
2. कालीन को साफ करने के लिए आप रबिंग अल्कोहल, वोडका, टकीला या व्हाइट वाइन से साफ कर लें.
3. कांच को साफ करने के लिए आप शेविंग क्रीम का यूज कर सकते हैं. इसके लिए आप शेविंग क्रीम को कांच पर लगाएं और इसे 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर गीले कपड़े से पोंछ दें.
4. टॉयलेट साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा, सफेद सिरका की कुछ बूंद टॉयलेट में डालकर 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद इसे पानी से साफ कर दें. चमक जाएगा आपका टॉयलेट.
5. मिरर और ग्लास को साफ करने के लिए न्यूजपेपर पर विनेगर डालें और उससे सफाई करें.
6. विनेगर से वॉश बेसिन और सिंक को साफ कर के डिसइंफेक्ट किया जा सकता है.
7. पानी में कुछ बूंदें विनेगर की मिला कर फर्नीचर पर पतले कपड़े से पोछें.
8. किसी भी बर्तन या फर्श पर पानी के निशान को साथ करने के लिए हल्का सा पानी डाल कर बेकिंग सोडा को छिकड़ दें. इसे आधा घंटा के लिए छोड़ दें और फिर रगड़ कर साफ करें.
9. आप रेफ्रिजरेटर को साफ करने के लिए टब में 1 लीटर पानी डालें. अब इसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिला कर इससे सफाई करें.
10. ऑलिव ऑयल में नमक मिला कर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें अब इससे घर के स्टेनलेस स्टील को साफ करें.
लाइफस्टाइल से जुड़े ऐसे अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV