Disadvantages Of Wearing Contact Lenses: आंख हमारे चेहरे का बहुत ही नाजुक हिस्सा होती हैं. आंखों पर लगी एक छोटी सी छोट भी आपके लिए गंभीर हो सकती है. इसलिए हमे अपनी आंखों की खास देखभाल करनी चाहिए. वहीं आजकल लोग फैशन या नजर कम होने पर कॉन्टेक्ट लेंस पहनते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इससे आपको गंभीर समस्या हो सकती है.जी हां कॉन्टेक्ट लेस उतारने या लगाने में थोड़ी सी भी लापरपाही आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है. इसके अलावा लंबे समय तक कॉन्टेक्ट लेंस लगाने से आपकी आंखों  को गंभीर नुकसान हो सकते हैं. बता दें कई बार कॉन्टेक्ट लेंस आपकी आंखों में दिन से लेकर रात तक लगे रहते हैं जिससे आपकी आंखों को गंभीर समस्याए हो जाती हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं? चलिए जानते हैं.
आंखों में कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के नुकसान-
आंखों की बीमारियों का खतरा

अगर आप लंबे समय तक कॉन्टेक्ट लेंस लगाते हैं तो यह आपकी आंखों की जलन से लेकर आंखों के संक्रमण का कारण बन सकते हैं.इसके अलावा आंखों की धुंधली नजर और कॉर्निया से संबंधित जैसी कई गंभीर समस्या हो सकती है.
लाल आंखों की समस्या
अगर आपकी आंखों में कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के बाद रेडनेस की समस्या हो रही है तो आप जान जाएं कि इससे आपकी आंखों को हानि हो रही है. वहीं अगर यह समस्या कुछ दिनों के अंदर खत्म नहीं हो रही है तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
आंखों के छालों की समस्या-
अगर आप बहुत अधिक समय तक कॉन्टेक्ट लेंस लगाए रखते हैं तो यह आपकी आंखों में छालों की वजह भी बन सकता है. बता दें छाले आपकी कॉर्निया पर सफेद या भूरे रंग के ओपन घाव जैसा दिखाी देते हैं. यह बहुत ही दर्दनाक हो सकते हैं जिसकी वजह सें आंखो को खोलने और बंद करने में दिक्कत हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर