हर साल जून महीने का तीसरा रविवार पिताओं को समर्पित होता है, जिसे हम फादर्स डे के रूप में मनाते हैं. यह एक खास दिन होता है जब हम अपने पापा के प्यार, त्याग और बलिदानों का शुक्रिया अदा करते हैं. पापा, वो मजबूत स्तंभ जो हर मुश्किल में हमारा साथ देते हैं. जिनकी डांट में भी प्यार होता है, जिनकी हर बात हमारे लिए मायने रखती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फादर्स डे के मौके पर हम अपने पापा को कितना भी प्यार दें, कम लगता है. लेकिन, इस खास दिन को हम कुछ खास बना सकते हैं. अपने पापा को सरप्राइज देकर उन्हें खुश कर सकते हैं. आइए, इस स्टोरी में हम आपको कुछ ऐसे ही शानदार तरीकों के बारे में बताएंगे जिनसे आप फादर्स डे को अपने पापा के लिए यादगार बना सकते हैं.


1. उनकी पसंद का स्पेशल खाना बनाएं
कहते हैं रास्ते दिल तक जाते हैं पेट से. तो क्यों न इस फादर्स डे पर पापा की पसंद का स्पेशल भोजन बनाया जाए? चाहे वो उनकी बचपन की पसंदीदा डिश हो या फिर वो रेस्टोरेंट स्टाइल खाना पसंद करते हों, उनकी पसंद का खाना बनाकर आप उन्हें खुश कर सकते हैं.


2. पुरानी यादों की सैर कराएं
पिता के साथ बिताए हुए पुराने पल बहुत ही खास होते हैं. फादर्स डे पर आप उनकी पुरानी तस्वीरें इकट्ठी कर के एक कोलाज बना सकते हैं. साथ ही, उनके साथ बैठकर उन फोटो से जुड़ी यादों को ताजा कर सकते हैं. आप उनके बचपन के दोस्तों या रिश्तेदारों को भी बुला सकते हैं, ताकि वो पुराने दिनों को याद कर के खुश हो जाएं.


3. उनके शौक को पूरा करने में करें मदद
अपने पिता के शौक के बारे में जानें. शायद उन्हें गार्डनिंग का शौक हो या फिर वो कोई पुराना गाना सीखना चाहते हों. फादर्स डे के मौके पर आप उनके शौक से जुड़ा कोई तोहफा दे सकते हैं या फिर उनकी मदद कर सकते हैं.


4. लेटर लिखकर उनका महत्व बताएं
आज के डिजिटल जमाने में हाथ से लिखे हुए खत का महत्व बहुत बढ़ गया है. फादर्स डे पर पापा को एक खत लिखें और उनमें बताएं कि वो आपके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. उनके प्यार और त्याग के लिए उन्हें धन्यवाद दें. यकीन मानिए ये छोटा सा खत उनके दिल को छू लेगा.


5. सरप्राइज पार्टी प्लान करें
अपने परिवार के सदस्यों और पापा के करीबी दोस्तों को मिलाकर उनके लिए एक सरप्राइज पार्टी प्लान करें. पार्टी में उनका पसंदीदा खाना, संगीत और केक का इंतजाम करें. यह सरप्राइज पार्टी उन्हें जरूर पसंद आएगी.