Non Stick Cookware Cleaning Tips: पिछले कुछ दशकों से नॉन स्टिक कुकवेयर का चलन तेजी से बढ़ा है, और आज ये हमारे किचन का हिस्सा बन चुके हैं. इस तरह के बर्तन की काफी ज्यादा केयर करनी पड़ती है, इसलिए हमें इसके लिए लड़की या सिलिकन स्पैटुला (Spatula) का इस्तेमाल करते हैं. अगर इसकी सफाई के लिए स्टील के सक्रब का इस्तेमाल करेंगे तो टेफ्लॉन कोटिंग उखड़ने लगती है. इसलिए नॉन स्टिक पैन या तवे को साफ करने के लिए आपको थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ती है. कई बार इस तरह के कुकवेयर काफी ज्यादा गंदे हो जाते हैं, ऐसे में सॉफ्ट क्लीनिंग से मन लायक सफाई नहीं हो पाती हैं. आइए जानते हैं कि आसान स्टेप्स में इस काम को कैसे अंजाम दिया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नॉन स्टिक कुकवेयर की सफाई कैसे करें


1. कुकवेयर को पूरी तरह ठंडा होने दें


जब आप खाना बनाना खत्म कर लें, तो अपने नॉन स्टिक कुकवेयर के पूरी तरह से ठंडा होने का इंतजार करें. गर्म पैन को ठंडे पानी में भिगोने या धोने से पैन का सरफेस उखड़ सकता है, जब्कि ठंडे होने के बाद इसकी सफाई एक समझदारी वाला विक्लप है.


2. गर्म साबुन वाले पानी से धोएं
जब पैन ठंडा हो जाए, तो इसकी सतह से किसी भी तरफ के फूड, तेल या चिकनाई को ​​हटाने के लिए आप एक गर्म पानी में साबुन या डिश वॉश लिक्विड को को मिलाएं. अब स्पंज की मदद लें.


3. साबुन या डिश वॉश लिक्विड को डायरेक्ट न यूज करें
कुछ लोग साबुन या डिश वॉश लिक्विड को डायरेक्ट नॉन स्टिक कुकवेयर पर गिरा देते हैं, जो सही तरीका नहीं है, इसके लिए आप स्पंज में साबुन को या लिक्विड लगा लें और फिर धीरे-धीरे पैन से गंदगी निकाल लें.


4. बर्तन को सुखाएं
अब आखिर में नॉन स्टिक कुकवेयर को अच्छी तरह सुखा लें, आप इसके लिए मुलायम कपड़े या माइक्रोफाइबर क्लोथ का इस्तेमाल कर सकते है, अपने कुकवेयर को वर्टिकल डिश रैक पर रखें या नॉन-स्टिक सतहों को खरोंच से बचाने एक पेपर टॉवल रखें.


 


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.