Promise Day Message for my Love: प्रेम ढाई अक्षर का छोटा सा शब्द है, लेकिन इसे निभाना बहुत ही मुश्किल होता है. यह एक ऐसा शब्द है जो अपने आप में अनंत भावनाओं को समेटे हुए है. यह वो भावना है जो दो दिलों को एक सूत्र में बांधती है और उन्हें जीवन भर साथ रहने का वादा करवाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम सभी उस हर इंसान से उसका साथ देने का वादा करते हैं, जिनसे हम प्यार करते हैं. वैलेंटाइन डे से 3 दिन पहले यानी कि 11 फरवरी को प्रोमिस डे आता है, इस दिन लोग अपने पार्टनर से जीवन भर साथ निभाने का वादा करते हैं.


1. तेरे दिल से निकले हुए, हर अल्फाज बया कर दूं,
तेरी मोहबत में सब कुछ, अपना तेरे नाम कर दूं!!
happy promise day 2024


2. दिल करता है जिंदगी , जितना भी हो,
सब तेरे नाम कर देंगे , हैप्पी प्रॉमिस डे !!
happy promise day


3. अगर आपने मुझे लाखो में चुना है,
तो मेरा भी वादा है आप से, करोड़ों की भीड़ में खोने नही दूंगा आपको !!
happy promise day my Love


4. अगर आपने मुझे लाखो में चुना है,
तो मेरा भी वादा है आप से, करोड़ों की भीड़ में खोने नही दूंगा आपको !!
हैप्पी प्रामिस डे 2024


5. जो वादा किया है तुमसे, उसे निभाएंगे हम,
चाहे राहें हों जैसी भी, तुम्हारे साथ बिताएंगे हम।
हैप्पी प्रामिस डे


6. हर पल तुम्हे प्यार करेंगे ये इरादा है ,
हर पल तुम्हे प्यार करेंगे ये इरादा है,
कयामत तक रहेगा साथ ये वादा है !!
हैप्पी प्रामिस डे


7. हर पल के रिश्ते का वादा है तुमसे,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा है तुमसे,
कभी न सोचना के भूल जाएंगे तुम्हे,
जिंदगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे
हैप्पी प्रामिस डे


8. हर पल तुम्हे प्यार करेंगे ये इरादा है ,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ, ये वादा है !!
Happy promise day


9. तुम अगर साथ देने का वादा करो, मैं यूंही मस्त नगमे लुटाता रहूं ,
तुम मुझे देख कर मुस्कुराती रहो, में तुम्हे देख कर गीत गाता रहूं
Happy promise day


10. रहेंगे तेरे दिल में हरदम, हमारा प्यार कभी न होगा काम,
चाहे किनते भी आये जिंदगी में गम, रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम !!