Pink Lips In Winter: सर्दियों में ज्यादातर लोगों को लिप्स के फटने और सूखने की समस्या होती है. वहीं इस समस्या से बचने के लिए लोग अक्सर लिप बाम या फिर क्रीम लगाते हैं. लेकिन कुछ असर नहीं होता है. दरअसल लिप्स की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है जिसकी वजह से सर्दियों में लिप्स की केयर ना करने पर ये फटने लगते हैं. वही इसके अलावा डिहाइड्रेशन और शरीर में विटामिन की कमी के चलते भी लिप्स फटने लगते हैं. फटे हुए होंठ देखने में बुरे नजर आते हैं. ऐसे में अगर आप फटे हुए होठों की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप कुछ घरेलू तरीके अपना सकते हैं.चलिए जानते हैं लिप्स  केयर का घरेलू तरीका.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड्राई होंठों से इन तरीकों से पाएं छुटकारा-
गुलाबी की  लें मदद-

सर्दियों में अगर आप अपने लिप्स को गुलाबी बनाए रखना चाहते हैं तो इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल करें. इससे आपके फटे होंठों की परेशानी दूर हो सकती है. इससे आपके होंठ गुलाबी बन सकते हैं. इसको लगाने के लिए अपने लिप्स पर गुलाब की पंखुड़यों को होंठों को अच्छे से मलें.ऐसा करने से आपके होंठ कुदरती तरीके से गुलाबी होंगे.साथ ही लिप्स की चमक भी बढ़ेगी.


अनार (Pomegranate) से लिप्स होंगे गुलाबी-
सर्दियों में होंठों को गुलाबी बनाए रखने के लिए अनार का इस्तेमाल करें. इसको इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच अनार का जूस लें इसके बाद इसमें थोड़ा सा गाजर (Carrot) का रस मिलाएं और इसे अपने होंठ पर लगाकर छोड़ दें. इससे आरके लिप्स गुलाबी बनेंगे.
बादाम का तेल (almond oil)-
होंठों को गुलाबी बनाने के लिए बादाम का तेल भी इस्तेमाल किया जा सकता है. सर्दियों में यह सबसे अच्छा तरीका है इसको लगाने के लिए एक चम्मच बादाम का तेल लें इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिक्स करें. अब इसे कुछ देर के लिए होंठों पर लगाएं. इससे आपके लिप्स गुलाबी होंगे.   


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर