Height problem: आज के समय में लोग शिक्षित तो होते जा रहे हैं, लेकिन अपने ही परिवार में कई जरूरी बातों का ध्‍यान नहीं रखते हैं. किसी भी हेल्‍दी बच्‍चे या बुजुर्ग के लिए उसका वजन और कद बहुत जरूरी होता है. अगर इन बातों का सही समय पर ध्‍यान नहीं रखा जाए तो कई बीमारियों घेर लेती हैं. इसलिए उम्र के मुताबिक वजन और कद परिवार के सभी सदस्‍यों का सही होना चाहिए. अगर आप जानना चाहते हैं कि किसी एज में कितना वजन और कद होना चाहिए, तो यहां दिए गए चार्ट को देखकर आप पता लगा सकते हैं. आजकल कई बच्‍चों में कुपोषण और ठिगनेपन की शिकायत देखने को मिल रही है. ऐसे में आपके लिए ये चार्ट बहुत मददगार हो सकता है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्‍चे या बुजुर्ग ये चार्ट सभी के काम का 


आपको ये बता पता होनी चाहिए कि एक हेल्‍दी व्‍यक्ति का वजन और कद उसकी उम्र के मुताबिक सही है या नहीं क्‍योंकि अगर वजन या कद कम या ज्‍यादा है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है. चाहे आपके घर में कोई 5 साल का बच्‍चा है या कोई 60 साल का बुजुर्ग. ये बात सभी के लिए लागू होती है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के चार्ट में उम्र के मुताबिक वजन और कद की जानकारी दी गई है. आपको इस चार्ट की मदद से अपने परिवार के सदस्‍यों का वजन और कद नाप लेना चाहिए. 


आपकी आयु

पुरुषों का वजन

महिलाओं का वजन

नवजात शिशु

3.3 किग्रा

3.3 किग्रा

2 से 5 महीने

6 किग्रा

5.4 किग्रा

6 से 8 महीने

7.2 किग्रा

6.5 किग्रा

9 महीने से 1 साल तक

10 किग्रा

9.5 किग्रा

2 से 5 साल

12. 5 किग्रा

11. 8 किग्रा

6 से 8 साल

14- 18.7 किग्रा

14-17 किग्रा

9 से 11 साल

28- 31 किग्रा

28- 31 किग्रा

12 से 14 साल


 

32- 38 किग्रा

32- 36 किग्रा

15 से 20 साल

40-50 किग्रा

45 किग्रा

21 से 30 वर्ष

60-70 किग्रा

50 -60 किग्रा

31 से 40 वर्ष

59-75 किग्रा

60-65 किग्रा

41 से 50 वर्ष

60-70 किग्रा

59- 63 किग्रा

51 से 60 वर्ष

60-70 किग्रा

59- 63 किग्रा


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi   अब किसी और की जरूरत नहीं