Clean lungs Naturally: सर्दी के समय में दिनोंदिन पॉल्यूशन की समस्‍या बढ़ती जा रही है. दिल्ली-एनसीआर में तो हालात और भी ज्‍यादा खराब है. यहां स्मॉग के कारण लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 को भी पार कर चुका है. इसी वजह से यहां के स्‍कूलों को भी 8 नवंबर तक बंद कर दिया है, लेकिन आपको बता दें कि प्रदूषण फिर भी आपके बच्‍चों तक पहुंच रहा है. ये गंदी हवा आपको और आपके पूरे परिवार को परेशानी में डाल सकती है. खासकर इस समय आपको अपने बच्‍चों का भी विशेष ध्‍यान रखना चाहिए, इस पॉल्यूशन से बचने के लिए आप ये उपाय अपना सकते हैं.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर में एयर प्यूरीफायर लगाएं


बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए घर पर एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल (Air Purifier Use) किया जा सकता है. इससे घर के अंदर की हवा साफ हो जाती है, जिससे आपको शुद्ध हवा मिलती है और आप हेल्‍दी रह सकते हैं. स्मॉग और पॉल्यूशन के समय ये लाइफ सेवर का काम करता है. 


शहद लें 


शहद गले की गंदगी को बाहर निकलाने में मदद करता है क्‍येांकि शहद अपने साथ गंदगी को पेट में ले जाता है और वहां से वह दूसरे वेस्ट मटेरियल के साथ बाहर निकल जाता है. इसलिए शहद खाने से फेफड़ों और सांस की नली की सूजन को कम करने में भी मदद मिलती है. 
   
गुड़ खाएं 


पॉल्यूशन के साइड इफेक्ट से बचने के लिए आप गुड़ को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं क्योंकि, गुड़ शरीर के खतरनाक कणों और टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है. इसे आप सुबह एक गिलास गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं. 


स्टीम से साफ होंगे फेफड़ें 


स्मॉग सांस की नली में फंस जाता है. जिसकी वजह से सांस लेने में बहुत दिक्‍कत होती है. ये लंग्स इंफेक्शन की वजह से भी हो सकता है. इससे बचने के लिए आप स्टीम लें सकते हैं.भाप की वजह से आपकी सांस नली को रिलैक्स करते हैं और बलगम को ढीला कर देते हैं, जिससे ये बाहर आ जाता है.  


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी, सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)