नाखून हाथों की सुंदरता को बढ़ाते हैं. साफ, सुंदर नाखून की वजह से हाथ भी बेहद प्यारे लगते हैं. वहीं अगर नाखून गंदे और पीले हो तो यह आपके लुक्स के साथ-साथ आपके आत्मविश्वास को भी प्रभावित करता है. कई बार नाखून पीले हो जाते हैं जो कि देखने में बेहद खराब लगते हैं. पीले नाखून होने के कई कारण हो सकते हैं. नेल पेंट लगाने से लेकर हाईजीन नाखून को पीला करने का कारण हो सकता है. आप घर पर आसानी से नाखूनों की चमक को बरकरार रख सकते हैं. आइए जानते पीले नाखून को चमकदार बनाने के असरदार उपाय. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीले नाखून पड़ने का कारण 
जब भी नाखूनों को सही तरीके से नहीं रखते हैं या फिर उनकी सफाई नहीं करते हैं तो नाखून पीले पड़ जाते हैं. वहीं सस्ती नेलपेंट लगाने से भी नाखून पीले पड़ जाते हैं. लंबे समय तक नेल पेटं लगाने से नाखून कमजोर और पीले पड़ जाते हैं. 


पीले नाखूनों को साफ करने के उपाय 
नाखूनों को घर पर आसानी से चमकदार बनाया जा सकता है. नाखून को साफ करने के लिए डेंटल पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. डेंटल पाउडर को नाखूनों पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें. डेंटल पाउडर में ब्लीचिंग के गुण पाए जाते हैं कि नाखूनों का पीलापन दूर करते हैं. कुछ ही दिनों में आपके नाखून सफेद हो जाएंगे. 


डेंटल पाउडर यूज करने का तरीका 
सबसे पहले डेंडल पाउडर लें इसमें पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इसके बाद इसे नाखूनों पर लगाकर स्क्रब करें. फिर हाथ को धो लें. हफ्ते में दो बार डेंटल पाउडर का इस्तेमाल करें. 


विटामिन-ई ऑयल 
नाखूनों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए विटामिन ई का इस्तेमाल कर सकते हैं. विटामिन ई ऑयल लगाने से नाखूनों को जरूरी पोषण मिलता है. विटामिन ई में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट नाखूनों के पीलेपन को दूर करता है. 


विटामिन-ई इस्तेमाल करने का तरीका 
रात को सोने से पहले विटामिन ई ऑयल की कुछ बूंदों को नाखूनों पर लगाएं, इसके बाद हल्के हाथ से मसाज करें. कुछ दिनों में आपको फर्क दिखेगा. 


टी ट्री ऑयल 
टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल के गुण पाए जाते हैं जो कि नाखूनों को संक्रमण से बचाते हैं. टी ट्री ऑयल लगाने से नाखून सफेद और चमकदार बनते हैं. 


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.