Electric Kettle Cleaning: हार्ड वॉटर में मौजूद मिनरल्स (जैसे कैल्शियम और मैग्नीशियम) वक्त के साथ इलेक्ट्रिक कैटल के अंदर दाग और स्केलिंग का कारण बनते हैं. ये दाग न सिर्फ कैटल की इफिशिएंसी को प्रभावित करते हैं, बल्कि आपकी सेहत के लिए भी नुकासनदेह साबित हो सकते हैं. ऐसे में इन स्टेंस को समय-समय पर साफ करना बेहद जरूरी है. यहां हम आपको बताएंगे कि इलेक्ट्रिक कैटल में लगे हार्ड वॉटर के दागों को कैसे आसानी से साफ किया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. सफाई के लिए सिरका और पानी का इस्तेमाल करें


- विनेगर एक नेचुरल और इफेक्टिव क्लीनर है.
- सबसे पहले इलेक्ट्रिक कैटल को बंद करें और उसमें आधा हिस्सा पानी और आधा हिस्सा सफेद सिरका डालें.
- इस मिश्रण को कैटल में उबालें.
- कैटल ठंडा होने के बाद इस मिश्रण को निकाल दें.
- अब साफ पानी से 2-3 बार कैटल को धो लें ताकि सिरके की स्मेल खत्म हो जाए. 



2. बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें


-बेकिंग सोडा भी दाग साफ करने का एक अच्छा ऑप्शन है.
- एक चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर कैटल में डालें.
- इस मिश्रण को उबालें और फिर ठंडा होने दें.
- पानी को फेंककर कैटल को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें.


3. नींबू का रस


-नींबू का रस भी हार्ड वॉटर के दाग हटाने में मददगार होता है.
- कैटल में पानी भरें और उसमें 2-3 नींबू का रस डालें.
- इसे उबालें और कुछ देर तक छोड़ दें. 
- पानी निकालकर कैटल को साफ करें.



4. हार्ड वॉटर के दाग रोकने के टिप्स
- कैटल में हर बार ताजा और फिल्टर्ड पानी का इस्तेमाल करें.
- कैटल को हफ्ते में एक बार साफ करें.
- सफाई के बाद हमेशा कैटल को सूखा रखें.


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.