Plastic Chair Cleaning: प्लास्टिक की कुर्सियां हर घर का एक अहम हिस्सा होती हैं. ये हल्की, टिकाऊ और किफायती होती हैं, लेकिन वक्त के साथ गंदगी, धूल और दाग लगने से इनकी चमक फीकी पड़ने लगती है. हालांकि सही सफाई के तरीकों का इस्तेमाल करके आप इन्हें नए जैसा बना सकते हैं. यहां कुछ आसान और प्रभावी तरीके दिए गए हैं, जो प्लास्टिक की कुर्सियों को साफ करने में मदद करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. साबुन और पानी से सफाई


-प्लास्टिक की कुर्सियों की सफाई के लिए सबसे आसान तरीका है साबुन और पानी का इस्तेमालय
-आप एक बाल्टी गुनगुने पानी में डिशवॉशिंग लिक्विड मिलाएं.
-एक नरम कपड़ा या स्पंज लें और इसे पानी में डुबोकर कुर्सी को साफ करें.
-आखिर में साफ पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें.


 


2. सिरका और बेकिंग सोडा का उपयोग


-जिद्दी दाग हटाने के लिए सिरका और बेकिंग सोडा बेहतरीन उपाय हैं.
-बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाएं और इसे दाग वाले हिस्से पर लगाएं.
- 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें.
-सिरका स्प्रे करें और फिर गीले कपड़े से पोंछ लें.


3. ब्लीच का इस्तेमाल


-अगर कुर्सी पर फफूंदी या गहरे दाग हैं, तो ब्लीच का इस्तेमाल करें.
-एक बाल्टी पानी में ब्लीच मिलाएं।
-एक कपड़ा इसमें डुबोकर कुर्सी को पोंछें.
-इसे 10 मिनट के लिए छोड़ने के बाद साफ पानी से धो लें.



4. हाई-प्रेशर वॉशर का इस्तेमाल
अगर कुर्सियां बहुत गंदी हैं, तो हाई-प्रेशर वॉशर का इस्तेमाल करें. इससे गंदगी और दाग आसानी से हट जाएंगे.


5. रेगुलर मेंटेनेंस
प्लास्टिक की कुर्सियों को हमेशा साफ और चमकदार रखने के लिए नियमित रूप से साफ करें. कुर्सियों को धूप में ज्यादा देर तक न रखें, क्योंकि इससे उनका रंग फीका पड़ सकता है.