How To Get Rid Of Chapped Lips: सर्दियों में फटे होंठों से छुटकारा दिला सकता है पुदीना, इस नुस्खे को आजमाकर तैयार करें लिप बाम
Lip Care Tips: आज हम आपके लिए पुदीना लिप बाम बनाने की विधि लेकर आए हैं. पुदीना लिप बाम के उपयोग से आपके लिप्स सोफ्ट और शाइनी बनाने में मदद मिलती है.
How To Make Peppermint Lip Balm: पुदीना एक ऐसा पौधा है जोकि ताजगी से भरपूर होता है. इसलिए पुदीने से तैयार चीजें आपको बहुत ही रिफ्रेशिंग फील कराती हैं. पुदीने से आमतौर पर लोग चटनी बनाकर खाना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो पुदीने को स्किन केयर में भी शामिल कर सकते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए पुदीना लिप बाम बनाने की विधि लेकर आए हैं. सर्दियों के मौसम में आपके होंठ बहुत रुखे और फटे-फटे नजर आते हैं. ऐसे में पुदीना लिप बाम के उपयोग से आपके लिप्स सोफ्ट और शाइनी बनाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Peppermint Lip Balm) पुदीना लिप बाम कैसे बनाएं.....
पुदानी लिप बाम बनाने की आवश्यक सामग्री-
पुदीने के कुछ पत्ते
रोज़ वाटर आधा टीस्पून
बीवैक्स एक टीस्पून
बादाम का तेल एक छोटा चम्मच
विटामिन ई कैप्सूल एक
पुदीना लिप बाम कैसे बनाएं? (How To Make Peppermint Lip Balm)
पुदीना लिप बाम बनाने के लिए आप सबसे पहले पुदीने के पत्ते लें.
फिर आप इनको तोड़कर अच्छी तरह से धो लें.
इसके बाद आप एक मिक्सर जार में पुदीने के पत्ते डालें.
फिर आप इसमें गुलाब जल डालें और अच्छी तरह पीस लें.
इसके बाद आप इस मिक्सर को अच्छी तरह से छानकर एक बर्तन में रख लें.
फिर आप एक बर्तन में बीवैक्स डालें और बहुत कम आंच पर पिघला लें.
इसके बाद जब ये पिघल जाए तो आप इसको आंच से उतार लें.
फिर आप इसमें बादाम का तेल और विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके डालें.
इसके बाद आप इसमें पुदीने का तैयार रस डालें.
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
इसके बाद आप तैयार मिक्चर को एक छोटे कांच के कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें.
अब आपका पुदीना लिप बाम (How To Make Peppermint Lip Balm) बनकर तैयार हो चुका है.
फिर आप इसको फ्रिज में स्टोर करके रोजाना इस्तेमाल करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं