सर्दियों में शाहरुख खान की तरह दिखना चाहते हैं कूल, तो ट्राई करें ब्राउन लेदर जैकेट
शाहरुख खान वो शख्सियत हैं जिनके दीवाने भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में चाहने वाले हैं, उनका स्टाइल और से काफी जुदा है, हालांकि वो सिंपल लुक में भी सुर्खियां बटोर लेते हैं.
Shahrukh Khan Brown Leather Jacket: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 2 नवंबर को 59 की उम्र में कदम रख चुके है. अपनी बेहतरीन अदाकारी और सॉफ्ट नेचर के लिए जाने के लिए जाने जाते है. हालांकि वो हर तरह के लुक में फैंस का दिल जीत लेते हैं, लेकिन जब वो जैकेट पहनते हैं तो उनके लुक को काफी पसंद किया जाता है. एक बार की बात है जब वो मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे, तब उन्होंने एक ब्राउन कलर की लेदर की जैकेट पहनी हुई थी. उनका वो कूल अंदाज लोगों के दिलों पर छा गया.
सर्दियां करीब आ चुकी हैं ऐसे में अगर आप बॉलीवुड के किंग खान की स्टाइल को कॉपी करना चाहते हैं तो हम बताएंगे कि आप कैसे अलग -अलग तरीके से इस ब्राउन लैदर जैकेट को वियर कर सकते है और पा सकते है सुपरकूल और स्टाइलिश लुक.
लैदर की जैकेट क्यों पहनते है?
लैदरजैकेट एक वर्सेटाइल और टाइमलेस आउटफिह है जिसे कई मौकों पर पहना जा सकता है. ये मजबूत और लंबे समय तक टिकने वाले होते हैं. इसके अलावा ये शाइनी, गर्म औऱ यंग लुक देता है, शाहरुख खान बढ़ती उम्र के बावजूद इस जैकेट में काफी स्टाइलिश ऐर यंग लग रहे थे.
लैदर की जैकेट को किसके साथ वियर करे ?
1. जींस के साथ
अगर आपको कैजुअल और स्टाइलिश लुक चाहिए तो आप जैकेट को डार्क कलर की जींस और बिना बटन वाली शर्ट के साथ पहनें.अपनी शर्ट को अंदर रखें जिससे आपका लुक स्टाइलिश लगेगा.
2. सॉलिड कलर की टी-शर्ट
सॉलिड कलर की वी-नेक टी-शर्ट लेदर जैकेट के साथ बहुत अच्छी लगती है और अगर आप उसके साथ कुछ एक्सेसरीज जैसे घड़ी, सनग्लास और जींस में चमड़े की ही बेल्ट का इस्तेमाल करेंगे तो आपका लुक काफी अच्छा आएगा.
3. हेयरस्टाइल कैसा रखें?
आपका हेयरस्टाइल आपके लुक में बहुत अहम् रोले प्ले करता है. लैदर की जैकेट के साथ आप कैजुअल तरीके का हेयरस्टाइल रख सकते है. बालों ज्यादा चिपकाकर न रखे.
4. बूट्स जरूर पहने
जैकेट के साथ बूट्स पहने से ये आपकी हाइट को मैनेज्ड रखने का काम करेगी और जैकेट के साथ आपके लुक को और भी ज्यादा एनहान्स करेगी.