Smell in Clothes Remedies: जब सर्दियां दस्तक देती हैं तो अलमारी में महीनों से रखे कपड़ों की याद आती है. लेकिन स्वेटर हो या कोट या कोई कंबल, उसमें अजीब तरह की बदबू आती है. ये हर बार की समस्या है. ठंड के मौसम में हवा में नमी या गलत तरह से  सफाई करने से या कपड़ों को ठीक तरह से नहीं रखने से बदबू आने लगती है. लेकिन अगर कपड़ों की ठीक तरह से देखभाल की जाए तो चाहे कैसा भी मौसम हो, उसमें बदबू नहीं आएगी. अगर आप भी सर्दियों के मौसम में कपड़ों में अजीब बदबू से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से कपड़ों की बदबू को दूर भगा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऊनी कपड़ों से यूं दूर भगाएं बदबू



बड़े काम का है गुलाब जल


शायद आप न जानते हों लेकिन गुलाब जल भी कपड़ों से बदबू दूर भगाता है. इसको आपको कपड़ों पर छिड़कना नहीं है बल्कि सफाई के दौरान यूज करना है. 


  • पहले दो-तीन लीटर पानी लें और आम डिटर्जेंट पाउटर को डालकर एक घोल तैयार कर लें. 

  • इस घोल में कपड़े डालें और कुछ देर बाद ठीक तरह से साफ कर लें.

  • -इसके बाद साफ किए कपड़ों को तीन-चार लीटर पानी में अच्छे से धो लें.

  • फिर से एक-दो लीटर पानी लें और उसमें एक-दो चम्मच गुलाब जल को डालकर मिक्स कर लें और साफ किए कपड़ों को डालकर कुछ देर के लिए उसमें रहने दें.

  • लगभग 5 मिनट बाद पानी में से कपड़ों को निकालकर अच्छे से निचोड़ लें और धूप में सुखा दें.

  • जब तक कपड़े पूरी तरह न सूख जाएं, उनको दोबारा अलमारी में ना रखें. इस उपाय से कपडे़ से बदबू नहीं आएगी और वह महकता रहेगा. 

  • इन उपायों के अलावा सफाई के दौरान चंदन का तेल, एक दो चम्मच सिरका या किसी सेंटेड ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर