How to make hair thickening solution: आज के समय की अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खानपान और बढ़ते प्रदूषण के चलते आपकी सेहत के साथ-साथ बालों को भी नुकसान पहुंचता है. उन्हीं में से एक समस्या है झड़ते-टूटते बाल. इस समस्या से बचने के लिए आप महंगे-मंहगे प्रोडक्ट्स क्यों न इस्तेमाल न कर लें. लेकिन इससे आपको कोई खास अच्छे रिजल्ट नहीं मिल पाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए बालों को घना करने का नुस्खा लेकर आए हैं जिसको आप हफ्ते में लगभग 2 बार आजमाकर बालों को लंबा और घना बना सकते हैं. बालों के इस नुस्खे को एलोवेरा और मेथी दाना की मदद से तैयार किया जाता है. एलोवेरा और मेथी दाना दोनों में ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपके बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है. वहीं इसको आजमाकर आपके बालों की सारी समस्याएं दूर होती हैं जिससे आपके बाल सुंदर और चमकदार बनने लगते हैं, तो चलिए जानते हैं (How to make hair thickening solution) बालों को घना करने का नुस्खा कैसे बनाएं......


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बालों को घना करने का नुस्खा बनाने की आवश्यक सामग्री- 
एलोवेरा जेल ताजा
मेथी दाना 


बालों को घना करने का नुस्खा कैसे बनाएं? (How to make hair thickening solution) 
बालों को घना करने का नुस्खा बनाने के लिए एक पैन लें.
फिर आप इसमें में बालों के अनुसार पानी और मेथी दाना डालें.
इसके बाद आप इसको करीब 5 से 10 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें.
फिर आप इस पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें और छानकर एक बाउल में डालें.
इसके बाद आप इसमें ताजा एलोवेरा जेल डालकर मिलाएं.
अगर आपको स्कैल्प ड्राईनेस की समस्या है तो आप इसमें 1 विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके डालें.
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.


बालों को घना करने का नुस्खा बालों में कैसे लगाएं? (How to apply hair thickening solution) 
बालों को घना करने का नुस्खा लेकर बालों की स्कैल्प से लेकर लेंथ तक में अच्छे से लगाएं.
फिर आप इसको बालों में लगभग 20 से 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.
इसके बाद आप सबसे पहले साधारण पानी की मदद से बालों को धोएं.
फिर आप माइल्ड शैम्पू और कंडीशनर से हेयर वॉश कर लें. 
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस नुस्खे को लगातार हफ्ते में 2 बार आजमाएं.
इससे आपके बाल धीरे-धीरे लंबे और घने नजर आने लगते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|