पीरियड्स के दौरान हर महिला ने अपनी उम्र के किसी ना किसी पड़ाव पर दर्द, क्रैंप का सामना किया होगा. पीरियड्स के दौरान कई बार हैवी फ्लो होता है जिस वजह से लीकेज का डर बना रहते हैं, वहीं कुछ महिलाओं ने ब्लड लीक की समस्या का सामना किया होगा. इस लीकेज की वजह से कपड़ों पर दाग लग जाते हैं. खासकर लीकेज की समस्या रात के समय में ज्यादा परेशान करती है. पीरियड्स पैड लीकेज से बचने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गलत पैड का इस्तेमाल 
रात के समय या फिर हैवी फ्लो के दौरान लंबे और विंग्स पैड का इस्तेमाल करना चाहिए. विंग्स पैड का इस्तेमाल करने से मुड़ते समय लीकेज की समस्या नहीं होती है. वहीं दाग भी नहीं लगता है. अगर आपका पीरियड फ्लो जाता है तो आप अल्ट्रा विंग्स पैड का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


पीरियड पैंटी 
अगर पैड का इस्तेमाल करने के बाद भी लीकेज की समस्या होती है तो आप पीरियड पैंटी का इस्तेमाल कर सकती हैं. पीरियड पैंटी नॉर्मल अंडरवियर से काफी अलग होती है.  इस पैंटी में तीन लेयर होती है जो कि लीकेज को रोकता है. पीरियड पैंट का यूज करने से लीकेज ना के बराबर होता है.  बता दें कि पीरियड पैंटी काफी महंगी होती है. 


मेंस्ट्रुअल कप 
पीरियड्स के दौरान मेंस्ट्रुअल कप का यूज करने से लीकेज की समस्या नहीं होती है. मेंस्ट्रुअल कपरबर और सिलिकॉन से बना होता है. इस कप का इस्तेमाल करने के बाद कप को 8 से 12 घंटे में खाली करना होता है. मेंस्ट्रुअल कप को लंबे समय तक यूज कर सकते हैं. 


दिन के समय लीकेज 
दिन के समय लीकेज होने का कारण पैड चेंज न करने की वजह से हो सकता है. कई बार महिलाएं आलस में पैड चेंज नहीं करती हैं जिस वजह से लीकेज की समस्या होती है. पीरियड्स के हैवी फ्लो के दौरान 3 से 4 घंटे में पैड बदलना चाहिए. 


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.