नई दिल्ली: घुंघराले बाल (Curly Hair) दिखने में जितने खूबसूरत लगते हैं, उनका ख्याल रखना उतना ही मुश्किल है. मॉनसून (Monsoon) यानी कि बारिश के मौसम में तो कर्ली हेयर (Curly Hair) को संभाल पाना और भी मुश्किल हो जाता है. दरअसल, इस मौसम में पर्यावरण में मौजूद अत्यधिक नमी के कारण बाल रूखे होकर उलझने लगते हैं. इस वजह से बालों के झड़ने की समस्या भी बढ़ जाती है. हाल के दिनों में अगर आप घुंघराले बालों को लेकर किसी भी तरह की परेशानी का सामना कर रही हैं तो इन हेयर केयर टिप्स (Hair Care Tips) की मदद से अपने बालों का खास ख्याल रख सकती हैं. ब्यूटी एक्सपर्ट गजल अलघ से जानिए, मॉनसून में कैसे रखा जाए घुंघराले बालों का ख्याल.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉनसून हेयर केयर टिप्स
बदलते मौसम में बालों को हमारी एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है. मॉनसून में कई बार बारिश में भीग जाने का असर भी बालों पर पड़ने लगता है. अगर आपके बाल घुंघराले हैं और मॉनसून में आप उन्हें संभाल पाने में परेशानी महसूस कर रही हैं तो ये टिप्स खास तौर पर आपके लिए हैं.


यह भी पढ़ें- DIY Skin Care: बेहद कम समय में चेहरे का ग्लो बढ़ा देंगे ये देसी फेस पैक, आजमाकर तो देखिए


1. हफ्ते में 2-3 बार करें शैंपू
अगर अत्यधिक नमी के कारण आपके बाल उलझने लगे हैं तो शायद आपका मन करता होगा कि उन्हें रोजाना धो लिया जाए. हालांकि, हेयर केयर विशेषज्ञों (Hair Care Experts) की मानें तो ऐसा करना बालों की सेहत के लिहाज से अच्छा नहीं माना जाता है. अपने बालों को हफ्ते में 2-3 बार ही धोएं, उससे ज्यादा नहीं. घुंघराले बालों को धोने के लिए मार्केट में अलग शैंपू (Shampoo) भी आते हैं. बेहतर रहेगा कि आप भी इंटेंस हेयर ट्रीटमेंट (Intense Hair Treatment) वाला शैंपू ही खरीदें.  


2. कंडीशनर है बेहद जरूरी
हर बार शैंपू करने के बाद बालों पर कंडीशनर (Conditioner) का इस्तेमाल करना न भूलें. बालों के कर्ल्स (Curls) को बरकरार रखने और उनका रूखापन कम करने में कंडीशनर की भूमिका काफी अहम होती है. जिस भी ब्रांड का शैंपू इस्तेमाल कर रहे हों, उसी ब्रांड का कंडीशनर इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.


VIDEO 



यह भी पढ़ें- पुरुषों के बेहद काम आएंगे ये Grooming Tips, एक बार आजमाकर तो देखें!


3. बालों के ट्रीटमेंट से बचें
बालों में किसी भी तरह का बदलाव करवाने के लिए बारिश का मौसम उपयुक्त नहीं माना जाता है, घुंघराले बालों पर तो खासतौर से कुछ भी नहीं करवाना चाहिए. इस दौरान अपने बालों को स्ट्रेट (Straight) करवाने या ब्लीच (Bleach) करवाने का फैसला न लें. अगर आप हल्की-फुल्की हाईलाइटिंग (Highlighting) करवाना चाहती हैं या बालों को ट्रिम (Trim) करवाना चाहती हैं तो कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन बालों पर किसी भी तरह का केमिकल ट्रीटमेंट (Chemical Treatment) न लें. 


4. लगाएं हेयर सीरम या मास्क 
हेयर मास्क (Hair Mask) या हेयर सीरम (Hair Serum) को अपने नियमित हेयर केयर रूटीन (Hair Care Routine) का हिस्सा बनाना जरूरी है. इससे आपके बालों को जरूरी नमी प्रदान होगी और वे रूखे होने से बच जाएंगे. हफ्ते में कम से कम दो बार हेयर मास्क का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. 


यह भी पढ़ें- Skin Care: हर सुबह उठते ही सबसे पहले करें ये काम, चमक उठेगा चेहरा


5. ध्यान से चुनें अपना हेयर ऑयल
हेयर केयर रूटीन में अच्छे हेयर ऑयल (Hair Oil) यानी तेल का होना बहुत जरूरी है. हालांकि, मॉनसून में बालों में ज्यादा तेल लगाने से बचना चाहिए और रात भर के लिए लगाकर तो बिल्कुल भी न छोड़ें. अपने बालों को शैंपू करने से 1 या 2 घंटे पहले उनमें तेल लगाएं. 


मॉनसून फ्रेंड्ली (Monsoon Friendly) हेयर केयर रूटीन अपनाने से आप अपने घुंघराले बालों को इस मौसम में भी सुलझा हुआ और घना बना सकती हैं.


लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें