Coffee and Mehandi For White Hair: सफेद बालों को काले करने के लिए लोग कई तरह के केमिकल बेस्ड हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे बालों पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में बेहतर है कि आप नेचुरल और सेफ तरीके निकालें. उनमें से एक है कॉफी और मेहंदी का इस्तेमाल करना. मशहूर ब्यूटीशियन नव्या सिंह ने बताया कि इन दोनों चीजों की मदद से बालों को बिना किसी हानिकारक रसायन के काला किया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉफी का इस्तेमाल


कॉफी में नेचुरल कलर होते हैं जो बालों को काला करने में मदद कर सकते हैं. इसमें मौजूद कैफीन और दूसरे कंपाउंड बालों को गहराई से पोषण देते हैं और उनकी बनावट को मजबूत बनाते हैं. कॉफी का उपयोग करने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत होगी.


- ताजी बनी हुई कॉफी: कॉफी का रंग गहरा होना चाहिए.


- कंडिशनर: आप अपने बालों के मुताबिक कोई कंडिशनर चुन लें


यूज करने का तरीका


-सबसे पहले कॉफी को अच्छे से उबालें और ठंडा होने दें.
-अब एक कटोरी में कॉफी और कंडिशनर को मिलाएं.
-इस मिश्रण को अपने बालों पर बराबरी से लगाएं.
-इसे 1 से 2 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से बाल धो लें.



मेहंदी का इस्तेमाल


मेहंदी एक नेचुरल हर्ब है जो सदियों से बालों को रंगने के लिए इस्तेमाल की जा रही है. ये बालों को गहराई से रंगती है और उन्हें मुलायम और चमकदार बनाती है. मेहंदी का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत होगी.


-मेहंदी पाउडर: बाजार में आसानी से मिल जाएगी हालांकि आप पत्तों को सुखाकर घर में ही बना सकते हैं.
-लौंग पाउडर: यह बालों को और गहरा रंग देने में मदद करता है.
-नींबू का रस: यह रंग को स्थिरता देता है.


यूज करने का तरीका


-एक बर्तन में मेहंदी पाउडर लौंग पाउडर और नींबू का रस मिलाएं। इसे रातभर के लिए छोड़ दें.
-अगले दिन इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं.
-इसे 2 3 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर सामान्य पानी से बाल धो लें.



कॉफी और मेहंदी को मिलाकर करें यूज


कॉफी और मेहंदी दोनों को मिलाकर उपयोग करने से आपको अधिक गहरा और स्थिर रंग मिल सकता है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीके अपनाने चाहिए.


-एक कटोरी में मेहंदी पाउडर और कॉफी को मिलाएं. इसमें लौंग पाउडर और नींबू का रस भी डालें.
-इस मिश्रण को रातभर के लिए छोड़ दें
-अगले दिन इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं और 3-4 घंटे के लिए छोड़ दें.
- ऑखिर में नॉर्मल वॉटर से बालों को धो लें.