Air Purifying Plants: सर्दियों में प्रदूषण की जहरीली हवा नहीं करेगी परेशान, बस घर में लगा लें ये 5 चमत्कारिक पौधे
Air Pollution Removal Plants: सर्दियों में प्रदूषण की चादर एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर को अपनी गिरफ्त में लगी है. यह हवा कहीं आपके और आपके परिवार का दम न घोंट दे, इससे बचने के लिए आप अपने घर में 5 चमत्कारिक पौधे जरूर लगवा लें.
Indoor Plants in Winter: सर्दियों के दिनों में दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की चादर छाए रहना अब न्यू नॉर्मल बनता जा रहा है. करीब 3 महीने रहने वाले इस स्मॉग की वजह से हवा जहरीली रहती है और लोग खुले में निकलकर ढंग से सांस भी नहीं ले सकते. इस प्रदूषण की वजह से हार्ट अटैक, अस्थमा, स्ट्रोक और सांस से जुड़ी बीमारियां भी बढ़ती जा रही है. इन सर्दियों में दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण आपको परेशान न करे, इसके लिए आज हम ऐसे चमत्कारिक 5 पौधों के बारे में बताते हैं, जो हवा को साफ करने (Air Purifying Plants) का काम करते हैं. ये पौधे न केवल हवा को फिल्टर करते हैं बल्कि घर की शोभा भी बढ़ा देते हैं.
वायु प्रदूषण को दूर करती है तुलसी
तुलसी एक ऐसा पौधा (Air Purifying Plants) है, जो आमतौर पर हर घर में लगा दिख जाता है. यह न केवल एक पवित्र पौधा माना जाता है बल्कि इसमें कई चमत्कारिक आयुर्वेदिक गुण भी पाए जाते हैं. तुलसी की पत्तियां हवा में मौजूद जहरीले तत्वों को सोख कर उसे ऑक्सीजन में बदल देती हैं. इस पौधे को गमले में कहीं भी लगाया जा सकता है.
दिन और रात दोनों में कारगर स्नेक प्लांट
सर्दियों में होने वाले वायु प्रदूषण (Air Purifying Plants) से निपटने में स्नेक प्लांट भी काफी कारगर माना जाता है. इस पौधे की खासियत ये है कि यह दिन और रात, दोनों वक्त ऑक्सीजन का उत्पादन करता है. इस पौधे को लगाने से आप 24 घंटे शुद्ध हवा का आनंद ले सकते हैं.
एलोवेरा प्लांट से प्रदूषण में राहत
एलोवेरा का पौधा हवा में मौजूद हानिकारक बेंजीन और फॉर्मलाडेहाइड को छानकर अलग (Air Purifying Plants) कर देता है. इस पौधे की 200 से ज्यादा वैरायटी मार्केट में बिकती हैं. आप अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार कोई भी पौधा ले सकते हैं. इस पौधे को ऐसी जगह लगाना फायदेमंद होता है, जहां धूप अच्छी मात्रा में आती है.
गुणकारी है ऐरेका पाम का पौधा
वायु प्रदूषण के खिलाफ जंग में ऐरेका पाम का पौधा भी बहुत गुणकारी माना जाता है. यह पौधा धुंध के बीच पाए जाने वाले टोलुइन नामक जहरीले तत्व से असरदार तरीके से बचाव करता है. यह पौधा कम धूप वाली जगह में आसानी से लगाया जा सकता है और यह पानी भी कम पीता है. प्रदूषण के खिलाफ यह अच्छा फाइटर माना जाता है.
घर में लगा लें मनी प्लांट
मनी प्लांट के पौधे को आमतौर पर घर की आर्थिक स्थिति से जोड़ा जाता है. लेकिन यह प्रूदषण (Air Purifying Plants) को दूर करने में भी बड़ी भूमिका निभाता है. असल में इस पौधे की पत्तियां दिल के आकार वाली होती हैं. शाम के वक्त यह पौधा ऑक्सीजन रिलीज करने लगता है, जिससे प्रदूषण के पीक के समय में आपको घर में साफ और शुद्ध हवा मिल पाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर