Jade Goody Died of Cervical Cancer In 2009: इस वक्त भारत में सर्वाइकल कैंसर को लेकर काफी बातें हो रही हैं, ये हमारे देश महिलाओं को होने वाला दूसरा सबसे कॉमन कैंसर है. ऐसे में जरूरी है कि हमें इस खतरनाक बीमारी के खिलाफ सचेत रहना चाहिए. आज हम बात करने जा रहे एक ऐसी सेलिब्रिटी की जिसका निधन इसी बीमारी के कारण हुआ था. वो मौत से पहले काफी विवादों में रहीं, उनका नाम है जेड गुडी, जिनका कनेक्शन बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जेड गूडी और शिल्पा शेट्टी का विवाद


ये वाक्या है साल 2007 का जब शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ब्रिटेन के रियालिटी शो 'सेलिब्रिटी बिग ब्रदर' (Celebrity Big Brother)  में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुईं थीं, ये शो बिग बॉस की तरह ही होता था जिसमें एक घर में कई हस्तियां कैमरे की नजरों में रहते थे. यहां उनका सामना जेड गुडी से हुआ, जेड को शिल्पा का बिग ब्रदर के घर में आना पसंद नहीं आया और फिर उन्होंने बाकी कंटेस्टेंट जैकी बडेन (Jackiey Budden), डेनेली लॉयड (Danielle Lloyd) और जो ओ'मेआरा (Jo O'Meara) साथ मिलकर इंडियन एक्ट्रेस पर रेशियल कमेंट्स करना शुरू कर दिया.
 




शिल्पा पर रेशियल कमेंट


अगले दिन शिल्पा शेट्टी ने बिग ब्रदर के घर के लोगों के लिए जो चिकन मील बनाया वो डेनेली लॉयड और जो ओ'मेआरा को पसंद नहीं आया, इसे 'अधपका' बताया. कहा गया कि शिल्पा शेट्टी इसलिए पतली है क्योंकि वो हमेशा बीमार रहती हैं, लॉयड को ये बात पसंद नहीं थी कि शिल्पा ने उसके खाने को छुआ है क्योंकि वो नहीं जानती कि 'शिल्पा का हाथ कहां-कहां लगा है.'
 



फिर 16 जनवरी को शिल्पा शेट्टी और जेड गुडी के बीच कुछ खाने को लेकर बहस हुई. तब गुडी ने शिल्पा के बारे में कहा था कि 'वो कोई प्रिंसेज नहीं है, वो नॉर्मल है और उन्हें एक दिन झुग्गियों में रहने की जरूरत है.' इस पर शिल्पा ने गूडी को कहा था कि उन्हें शिष्टाचार और क्लास सीखने की जरूरत है. वहां घर के बाकी सदस्यों ने कहा था कि शिल्पा तो ठीक से अंग्रेजी भी नहीं बोल सकतीं. बहसबाजी के बाद शिल्पा की आंखों में आंसू आ गए, वो फूट फूटकर रोने भी लगीं. तब माइकल जैक्सन के भाई जर्मेन जैक्सन ने उनको सहारा दिया. बता दें कि जर्मेन तब उसी शो के कंटेस्टेंट थे.


शिल्पा बनीं शो की विनर


जेड गुडी ने शिल्पा शेट्टी को 'पोप्पाडोम' (Poppadom) कह कर पुकारा जो इंडियंस को लेकर कहा जाने वाला स्लैंग है. हालांकि इसके बाद जेड गूडी को डांट भी पड़ी,  बिग ब्रदर ने कहा कि वो किसी भी तरह की नस्लभेदी बर्ताव को बर्दाश्त नहीं करेंगे जिसके बाद गुडी को माफी भी मांगनी पड़ी. जल्द ही गुडी को पब्लिक वोटिंग के बेसिस पर शो से एलिमिनेट कर दिया गया. आखिर में 28 जनवरी 2007 को शिल्पा ने 63 फीसदी वो पाकर सेलिब्रिटी बिग ब्रदर शो जीत गईं.
 




शिल्पा को मिली शोहरत


हालांकि शिल्पा की जीत के बाद भी विवाद नहीं थमा, ब्रिटेन और भारत के समेत दुनियाभर की तमाम मीडिया में रियालटी शो और चैनल की आलोचना हुई, रेसिज्म के आरोप लगाए गए. कई स्पॉन्सर्स ने चैलन से अपने कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिए. भारत ने भी डिप्लोमैटिक क्राइसिस को लेकर चेताया. इन विवादों के बाद शिल्पा शेट्टी को काफी फेम और सपोर्ट मिला.


शिल्पा ने गूडी को किया माफ


शिल्पा शेट्टी ने साल 2008 में बिग बॉस-2 होस्ट किया जहां जेड गुडी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं, तब शिल्पा ने टीवी पर गूडी को पुराने बर्ताव के लिए माफ कर दिया. लेकिन जल्द ही गुडी भारत से ब्रिटेन वापस जाना पड़ा क्योंकि डॉक्टर्स ने कंफर्म किया कि उन्हें 'सर्वाइकल कैंसर' है जो एडवांस्ड स्टेज में पहुंच गया है. 22 March 2009 को वो कैंसर से जंग हार गईं और उनका निधन हो गया.
 


मौत के बाद कर गईं इंस्पायर


जेड गुडी की मौत ने काफी लोगों को सदमें में ला दिया. काफी महिलाएं सर्वाइकल कैंसर को लेकर अवेयर हुईं और फिर ब्रिटेन में पैप स्मीयर टेस्ट (Pap smear test) कराने वाली वूमेन की तादात में काफी इजाफा हुआ. हर महिला को समय-समय पर ये टेस्ट कराते रहना चाहिए जिससे सर्वाइकल कैंसर का पता अर्ली स्टेज में लग जाए.