Jamun Side Effects: हमारा देश फलों की किस्मों के मामले में काफी धनी है. जहां आम, अनानास और तरबूज तो सबके फेवरेट हैं ही, वहीं अन्य जामुन भी हैं जो गर्मी के मौसम में स्वादिष्ट और खूब फायदेमंद हैं. जावा प्लम, जिसे जामुन के नाम से जाना जाता है, गर्मियों का एक ऐसा फल है जिसका स्वाद खट्टा-मीठा होता है. यह आपके तालू पर एक स्ट्रॉग टेस्ट छोड़ देता है. यह सिजीजियम क्यूमिनी नामक फूल वाले पेड़ का फल है और यह मई और जून के दौरान फलता है. जामुन के कई औषधीय और स्वास्थ्य लाभ हैं. यह पेट दर्द, मधुमेह और गठिया के लिए सबसे अच्छे घरेलू उपचारों में से एक है. हालांकि फल असंख्य स्वास्थ्य लाभों से भरा हुआ है, लेकिन इसके कुछ दुष्प्रभाव भी हैं.


ज्यादा मात्रा में सेवन कर सकता है नुकसान 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या आप जानते हैं कि अगर आप जामुन का अधिक मात्रा में खाते हैं तो यह आपके स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकता है. आयुर्वेद के अनुसार हर चीज का सेवन सीमित मात्रा में और दवा के रूप में ही करना चाहिए. यह बात जामुन पर पूरी तरह से लागू होती है. 


जानिए जामुन के ज्यादा सेवन से होने वाले नुकसान:


ब्लड प्रेशर की दिक्कत  


हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए जामुन खाना बेहद फायदेमंद होता है. इसे आप अपने रुटीन आहार में शामिल करके अपने ब्लड प्रेशर को आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं. लेकिन इसका अधिक मात्रा में सेवन करने से लो ब्लड प्रेशर हो सकता है.


कब्ज


हालांकि, ऐसा कहा जाता है कि जामुन पाचन संबंधी समस्याओं को ठीक कर सकता है, लेकिन इसके अधिक सेवन से कब्ज हो सकता है.



मुंहासे


अगर आपको मुंहासे होने का खतरा है, तो आपको जामुन का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए. इससे पिंपल्स समेत त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.


उल्टियां 
क्या आप जानते हैं कि जामुन का ज्यादा सेवन करने से आपको परेशानी हो सकती है और कुछ लोगों को इससे उल्टी भी हो सकती है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)